कुकी संगठनों ने दिल्ली में पांच अप्रैल को होने वाली वार्ता से पहले तीन पूर्व शर्तें रखीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

कुकी संगठनों ने दिल्ली में पांच अप्रैल को होने वाली वार्ता से पहले तीन पूर्व शर्तें रखीं

गृह मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में कुकी जो और मेइती समूहों के बीच पांच अप्रैल को होने वाली वार्ता से पहले मणिपुर के कांगपोकपी जिला स्थित कुकी नेतृत्व ने तीन पूर्व शर्तें रखी हैं।

इन शर्तों में मेइती समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्रों में कुकी समुदाय के लोगों और कुकी समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्रों में मेहती समुदाय के लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना शामिल है।

कुकी ज़ो काउंसिल (केजेडसी) के अध्यक्ष हेनलियानथांग थांगलेट ने कहा कि मंगलवार को कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) द्वारा कांगपोकपी में आयोजित परामर्श बैठक के दौरान तीन शर्तें तय की गईं।

थांगलेट ने कहा कि तीन पूर्व-शर्तें हैं ‘‘कुकी-जो समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्रों में मेइती समुदाय के लोगों और मेइती समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्रों में कुकी-जो समुदाय के लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाए, बातचीत की सुविधा के लिए कम से कम छह महीने की अवधि के लिए एक दूसरे के प्रति शत्रुता बंद की जाए और संघर्षविराम अवधि के दौरान एक सार्थक औपचारिक वार्ता प्रक्रिया शुरू की जाए।’’

कुकी जो काउंसिल के एक पदाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच अप्रैल को नयी दिल्ली में कुकी जो और मेइती समूहों के बीच एक बैठक बुलाई है। मई 2023 से इंफाल घाटी स्थित बहुसंख्यक मेइती और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले कुकी-जो जनजातियों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार, BJP का मेयर तय, चुनाव लड़ने से पीछे हटी AAP

सिस्टम में कुछ गड़बड़ है...Rahul Gandhi ने फिर विदेशी धरती से भारत का किया अपमान! जानें अमेरिका में अब क्या कहा?

BCCI के सालना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, A+ केटेगरी में रोहित-कोहली-बुमराह-जडेजा, ईशान-श्रेयस की भी वापसी

IPL 2025: CSK के लिए डेब्यू करने वाले Ayush Mhatre का वीडियो वायरल, ठीक से नहीं बोल पा रहे थे, मगर थाम रखा था बल्ला