तेलंगाना में 29 और चिकित्सा महाविद्यालय होंगे : के.टी. रामाराव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2022

हैदराबाद, 29 अगस्त। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 16 नये चिकित्सा महाविद्यालयों को मंजूरी देकर राज्य में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार किया है, जबकि 13 और चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री के बेटे रामाराव ने कहा कि 2014 में (तेलंगाना के) अलग राज्य बनने से पहले क्षेत्र में केवल पांच राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रच रहे हैं।

2014 से पहले, 67 साल में केवल पांच राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की तेलंगाना में स्थापना की गई। गत आठ साल में 16 नये चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी गई और प्रत्येक जिला एक चिकित्सा महाविद्यालय नीति के तहत 13 और ऐसे संस्थानों की स्थापना की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि संगारेड्डी, महाबूबाबाद, नगरकुर्नूल, वानापर्थी, रामागुंडम और जगतियाल में चिकित्सा महाविद्यालयों के भवनों को निर्मित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रामाराव ने कहा कि कोठागुडम में जल्द चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी ने तेलंगाना को कितने चिकित्सा महाविद्यालय दिए हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसकी संख्या शून्य है।

प्रमुख खबरें

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

बढ़ेंगी Pulsar N160 और Apache RTR 160 की मुश्किलें, Honda ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार बाइक