कृति सेनन रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट एन्जॉय करती नजर आईं

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 29, 2024

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकरा कृति सेनन यू.के. बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ क्रिसमस मनाया और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब, कृति की बहन नुपुर सेनन ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें कृति सेनन और नुपूर दुबई में एक इवेंट में राहत फतेह अली खान की परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। उनके साथ सिंगर स्टेबिन बेन, एक्टर वरुण शर्मा और कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी शामिल हुए।


कृति सेनन कबीर बहिया, वरुण शर्मा, नूपुर के साथ  कॉन्सर्ट में नजर आई


कल रात के शो की तस्वीरों में कृति सनोन, वरुण शर्मा और नूपुर राहत फतेह अली खान के शो का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। नूपुर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह, कृति, वरुण और स्टेबिन राहत फतेह अली खान के गाने 'मैं तेनु समझावां की' पर गाते नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर की ड्रेस में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि वीडियो क्लिप में कबीर बाहिया नहीं थे, लेकिन नूपुर ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस, स्टेबिन, कबीर बाहिया और एक अन्य दोस्त के साथ मंच पर बैठी नजर आ रही थीं। उन्हें टैग करते हुए कृति ने लिखा, "मेरे मुख्य 3 हैंडसम पुरुषों के साथ!" कबीर ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में नजर आए। इंस्टाग्राम पर सामने आई एक और तस्वीर में कृति सेनन, कबीर बाहिया, नूपुर, क्रिकेटर एमएस धोनी और अन्य लोग एक साथ मंच पर स्टेबिन की परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते नजर आ रहे


कबीर बहिया के साथ कृति सेनन का क्रिसमस सेलिब्रेशन


इतना ही हाल में कृति सेनन ने अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और उनके परिवार के साथ क्रिसमस मनाया। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वह और कोई नहीं पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, जो सांता क्लॉज बने थे। इंस्टाग्राम पर कृति ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी।


कबीर बहिया कौन है?


कबीर बहिया को यू.के. में रहने वाला एक बिजनसमेन है, जिसने अपनी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से प्राप्त की है। एक संपन्न परिवार से आने वाले, कबीर वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक भी हैं। कबीर यू.के. स्थित ट्रैवल एजेंसी साउथॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं।

प्रमुख खबरें

पहले क्रिसमस और अब न्यू ईयर पर भी MS Dhoni के साथ नजर आईं कृति सेनन, ये है कनेक्शन- VIDEO

Jyotiraditya Scindia Birthday: सांप-सीढ़ी की तरह रहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का सियासी सफर, जानिए रोचक बातें

साल के पहले दिन BJP का केजरीवाल पर हमला, सुधांशु त्रिवेदी बोले- भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा, 10 सालों में वादे भी नहीं किए पूरे

ट्रंप का इनोग्रेशन डे, पुतिन की भारत यात्रा, कनाडा-बांग्लादेश में चुनाव, 2024 तो गया अब थोड़ा 2025 पर डाल लें नजर