Kim Kardashian Tapes: पब्लिसिटी के लिए क्रिस जेनर ने की थी लीक, किम को नहीं था कोई एतराज, सामने आए चौकाने वाले खुलासे

By एकता | May 06, 2022

हॉलीवुड की हॉट मीडिया पर्सनालिटी और मॉडल किम कर्दाशियन एक बार फिर से अपनी सेक्स टेप की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल उन्होंने अपने फैमिली शो 'कीपिंग अप विथ द कार्दशियन' के हाल ही में रिलीज हुए एक एपिसोड में अपनी लीक हुई सेक्स टेप और अपने एक्स बॉयफ्रेंड रे जे के बारे में बात की थी। अब हॉलीवुड के हिप हॉप स्टार रे जे ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और किम कार्दशियन पर काफी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए खुद अपनी सेक्स टेप लीक करवाई थी।

 

इसे भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगी Avatar-The Way Of Water, सामने आया फिल्म का फर्स्ट लुक


डेलीमेल डॉट कॉम को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रे जे ने 14 साल बाद कार्दशियन सेक्स टेप पहली बार बोलते हुए खुलासा किया कि किम के पास उन दोनों का एक दूसरा सेक्स टेप भी है जिसे वह अपने बिस्तर के नीचे नाइक के जूते के डिब्बे में रखती है। उन्होंने कभी भी कोई सेक्स टेप लीक नहीं कि बल्कि किम ने पब्लिसिटी के लिए खुद की सेक्स टेप एक एल्बम की तरह रिलीज की थी और इसमें उसकी माँ क्रिस जेनर का भी हाथ था। सेक्स टेप उनके, किम और क्रिस जेनर के बीच एक बिज़नेस पार्टनरशिप के तहत रिलीज की गयी थी।

 

इसे भी पढ़ें: आ रही है Fast & Furious 10, फिल्म को लेकर एक्टर विन डीजल ने की बड़ी घोषणा


रे जे ने आगे कहा कि किम ने अपने शो पर मेरे बारे में जो भी कहा उसकी वजह से मैं एक बलात्कारी की तरह लग रहा हूँ। मैं अँधेरे में रहकर कार्दशियन को मेरे नाम का उपयोग और दुरुपयोग करके एक ऐसे विषय जिसपर मैंने कभी बात नहीं की पर बात करके अरबों डॉलर कमाने की अनुमति दे रहा था। टेप को जारी करने में अपनी भूमिका पर मैं आज तक पछता रहा हूँ। इस टेप ने मेरे करियर और रिश्तों को ख़राब कर दिया। हॉलीवुड स्टार ने कबुल किया कि सेक्स टेप बनाने का आईडिया उनका था। उन्होंने कहा कि पेरिस हिल्टन की पोकर खिलाड़ी रिक सॉलोमन के साथ सेक्स टेप लीक होने के बाद उन्हें किम के साथ सेक्स टेप बनाने का आईडिया आया।

 

इसे भी पढ़ें: Netflix को लगा तगड़ा झटका, 2 लाख ग्राहकों को खोने के बाद नेटफ्लिक्स के शेयरों में बड़ी गिरावट


किम कार्दशियन की सेक्स टेप 'किम कार्दशियन सुपरस्टार' साल 2007 में लीक हुई थी। इस टेप को किम और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड गायक-अभिनेता रे जे ने अपने अक्टूबर 2002 में काबो सान लुकास, मैक्सिको में छुट्टियों के दौरान बनाया था। इस टेप में दोनों इंटिमेट होते नजर आएं थे। 2007 में लीक होने के बाद इस टेप ने लगभग 100 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

प्रमुख खबरें

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना

यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले Ojha Sir कौन हैं? जो आप के टिकट पर पटपड़गंज से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

Gas Problem: पेट में गैस की समस्या ने कर दिया है परेशान तो इन आदतों में करें सुधार, जल्द मिलेगा आराम