कोटा मामले पर कांग्रेस सरकार में दिखी फूट, गहलोत पर पायलट ने साधा निशाना

By अंकित सिंह | Jan 04, 2020

कोटा में 107 बच्चों की मौत के बाद राज्य के डिप्टी सीएम सचिन पायलट जेके लोन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल भ्रमण के बाद उन्होंने इशारों इशारों में ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशान साधा। सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर हमारी प्रतिक्रिया अधिक दयालु और संवेदनशील हो सकती थी। 13 महीने तक सत्ता में रहने के बाद मुझे लगता है कि पिछले सरकार के कुकर्मों को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। वसुंधरा को जनता ने हरा दिया लेकिन अब जिम्मेदारी हमारी है।

सचिन पायलट ने साफ कहा कि इस घटना के बाद जवाबदेही तय होनी चाहिए। इससे पहले इस मामले पर बयान देते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि ऐसी घटना होती रहती है और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है,उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। आपको बता दें कि कोटा में 107 बच्चों की मौत हो गई है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा