By अंकित सिंह | Jan 04, 2020
कोटा में 107 बच्चों की मौत के बाद राज्य के डिप्टी सीएम सचिन पायलट जेके लोन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल भ्रमण के बाद उन्होंने इशारों इशारों में ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशान साधा। सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर हमारी प्रतिक्रिया अधिक दयालु और संवेदनशील हो सकती थी। 13 महीने तक सत्ता में रहने के बाद मुझे लगता है कि पिछले सरकार के कुकर्मों को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। वसुंधरा को जनता ने हरा दिया लेकिन अब जिम्मेदारी हमारी है।
सचिन पायलट ने साफ कहा कि इस घटना के बाद जवाबदेही तय होनी चाहिए। इससे पहले इस मामले पर बयान देते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि ऐसी घटना होती रहती है और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है,उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। आपको बता दें कि कोटा में 107 बच्चों की मौत हो गई है।