कोरियाई खिलाड़ी से हारी सिंधू, मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

कुआलालम्पुर।भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि कई गलतियां करने वाली पी वी सिंधू सीधे गेमों में हारकर बाहर हो गई।पिछले सप्ताह 17 महीने बाद इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसित फेतपरदाब को 21.11, 21.15 से मात दी।अब उनका सामना चीन के चौथी वरीयता प्राप्त ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग से होगा। 

इसे भी पढ़ें: मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू और श्रीकांत

श्रीकांत अब इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में अकेले भारतीय हैं।पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने 13 . 10 से बढत बनाने के बाद दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सुंग जि ह्यून को 18. 21, 7.21 से मुकाबला गंवा दिया। यह कोरियाई खिलाड़ी के हाथों उसकी लगातार तीसरी हार है। सिंधू को इसी खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और 2018 हांगकांग ओपन में हराया था।

 

प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी मलेशिया की तान कियान मेंग और लेइ पेइ जिंग से 21 . 15, 17 . 21, 13 . 21 से हारकर बाहर हो गई।श्रीकांत ने शुरूआत में ही 6 . 2 की बढत बना ली और बाद में यह बढत 14 . 6 की हो गई।उसने पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में भी उसने शुरूआती दबाव बनाया जिससे विरोधी खिलाड़ी उबर नहीं सका। 

 

इसे भी पढ़ें: मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू और श्रीकांत, पहले दौर में नाकाम रही साइना 

 

महिला एकल मैच में सिंधू ने अच्छी रेलियां लगाई और तीन अंक की बढत भी बना ली।इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी की और सिंधू के दो शॉट बाहर चले गए।पहला गेम गंवाने के बाद सिंधू ने दूसरे गेम में भी कई गलतियां की जिसकी प्रतिद्वंद्वी ने पूरा फायदा उठाया। 

 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम