By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2019
बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को सोमवार से जिनचुन में मेजबान कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में कड़े मुकाबले की उम्मीद है। रानी कंधे की चोट के कारण पिछली मलेशिया श्रृंखला में नहीं खेल पायी थीं। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर भी चोटिल होने की वजह से इसमें भाग नहीं ले पायी थीं।
टीम शनिवार की सुबह कोरिया के लिये रवाना हो गयी और रानी ने कहा कि यह हिरोशिमा में होने वाले आगामी एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिये अच्छा मौका होगा। रानी ने कहा कि यह मेरे और गुरजीत के लिये अहम श्रृंखला है, हम रिहैबिलिटेशन से वापसी कर रहे हैं। कड़े मुकाबले खेलने से हम एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स से पहले सही लय में लौट आयेंगे।
इसे भी पढ़ें: कोरिया दौरे पर 18 सदस्यीय हॉकी महिला टीम की अगुवाई करेगी रानी रामपाल
टीम को अप्रैल में मेलेशियाई दौरे पर एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा, उसने चार मैच जीते और एक में ड्रा खेला।