By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2017
नयी दिल्ली। 'डेथ इन द गूंज' फिल्म से निर्देशकीय पारी की शुरूआत करने जा रही अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का मानना है कि एक बेहतरीन फिल्म बनाना और उसे बढ़ावा देना आसान नहीं है। इस फिल्म को काफी तारीफ मिली लेकिन इसके हिस्से में ज्यादा स्क्रीन नहीं आए।अभिनेत्री ने बताया कि व्यावसायिक और स्वतंत्र दोनों फिल्में महत्वपूर्ण हैं लेकिन वैकल्पिक सिनेमा को टिकट खिड़की पर बहुत चुनौती का सामना करना पडता है।
उन्होंने कहा, 'सभी तरह की फिल्में बनाना महत्वपूर्ण है। मुख्यधारा की सिनेमा का फिल्म जगत में बड़ा स्थान है और उसके बाद वैकल्पिक सिनेमा मुख्यधारा की फिल्मों में शामिल नहीं हो पाता है। कोंकणा ने एक साक्षात्कार में बताया, लेकिन जब आपकी फिल्म छोटी होती है और इसमें बड़े सितारे नहीं होते हैं तब आप आपके पास सीमित बजट होता है और आपको अपनी फिल्म प्रदशर्ति करने में मुश्किल आती है। सितारे हमारे भावनात्मक मानस का एक हिस्सा हैं लेकिन दर्शकों को भी बिना बड़े सितारे के बनी एक अच्छी फिल्म का समर्थन करना चाहिए।