कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी तृणमूल नेता के घर गए, अटकलबाजी शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2021

कोलकाता। कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी के आवास पर गए जिसके बाद उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। पार्थ चटर्जी की मां का एक दिन पहले निधन हो गया था। शोभन चटर्जी ने विधानसभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ दी थी। वह सोमवार शाम तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के आवास पर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की।

इसे भी पढ़ें: डोमिनिका की अदालत ने मेहुल चोकसी मामले में 25 जून तक स्थगित की सुनवाई

शोभन चटर्जी अपनी दोस्त बैशाखी बनर्जी के साथ वहां गए थे। पार्थ चटर्जी की 91 वर्षीय मां का रविवार को निधन हो गया। शोभन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं उस मानसिकता का नहीं हूं कि किसी की मां का निधन हो जाए और मैं वहां राजनीति पर चर्चा करूं।’’ तृणमूल कांग्रेस में लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह ऐसी चर्चा का स्थान नहीं है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा