कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांगलादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज खेल का दूसरा दिन है। इशांत शर्मा की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से भी घातक गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां 106 रन पर ढेर कर दिया। अभी टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 289 रन बनाए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा मैदान पर बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों मोहम्मद शमी मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं !
ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में कोहली ने किया कमाल
पिंक बॉल टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बांगलादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है। विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक ठोकने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा है। यही नहीं विराट कोहली ने यह शतक जड़ कर रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।