इंदौर में गली क्रिकेट खेलते नज़र आए विराट कोहली, याद किए पुराने दिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2019

इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार सुबह एक फोटो शूट के दौरान बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आये। इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कोहली ने शहर के बिचौली मर्दाना इलाके की रहवासी टाउनशिप में एक फोटो शूट के दौरान बच्चों के साथ गली क्रिकेट में हाथ आजमाये। इस दौरान उन्होंने बच्चों से हंसी-ठिठोली करते हुए हल्के-फुल्के पल भी बिताये।

इसे भी पढ़ें: BCCI का संशोधित संविधान में बदलाव करना न्यायालय का उपहास होगा : लोढ़ा समिति

भारत के 31 वर्षीय कप्तान ने इस मौके पर चेक की शर्ट और जींस पहन रखी थी। इस बीच, भारत और बांग्लादेश की टीमों ने यहां होलकर स्टेडियम में अलग-अलग अभ्यास सत्रों के दौरान पसीना बहाया। इस दौरान कई क्रिकेटप्रेमी अपने चहेते क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के आस-पास जुटे देखे गये। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला यहां 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत