विराट कोहली ने बनाये सबसे तेज 10,000 रन, तेंदुलकर के तीन रिकार्ड तोड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

विशाखापट्टनम। रिकार्डों के नये भारतीय बादशाह विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं और उन्होंने इस मामले में उस सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा है जिनका बल्ला कभी बल्लेबाजी का प्रत्येक रिकार्ड अपने नाम करने के लिये आतुर रहता था। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की जिसके लिये उन्हें इस मैच से पहले 81 रन की दरकार थी। कोहली 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10,000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने। 

इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सूची में उनके बाद सौरव गांगुली (263 पारियां), रिकी पोंटिंग (266), जाक कैलिस (272), महेंद्र सिंह धोनी (273), ब्रायन लारा (278) का नंबर आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले कोहली को वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिये केवल 221 रन की दरकार थी। उन्होंने गुवाहाटी में खेले गये पहले मैच में 140 रन बनाये थे। वनडे में सबसे तेज 8000 रन (175 पारियां) और 9000 रन (194 पारियां) का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है। 

 

कोहली वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। भारत के जिन बल्लेबाजों ने कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी उनमें तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं। धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाये हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिये 51 रन की दरकार है। धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाये थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल हो गये थे। 

 

कोहली ने इसके अलावा सबसे कम पारियों में स्वदेश में 4000 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन के दो अन्य रिकार्ड भी अपने नाम लिखवाये जो अब तक तेंदुलकर के नाम पर दर्ज थे। कोहली को 4,000 वनडे रन पूरे करने लिये केवल 30 रन की दरकार थी। वह तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। दुनिया में अब तक केवल दस बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से अधिक रन बनाये हैं। ।

 

कोहली ने स्वदेश में सबसे कम पारियों में 4,000 वनडे रन पूरे करने का रिकार्ड बनाया। उन्होंने इसके लिये केवल 78 पारियां खेली। इस मामले में भी उन्होंने तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 92 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। धोनी ने 99, आस्ट्रेलिया के डीन जोन्स ने 103, दक्षिण अफ्रीका के कैलिस ने 109 और आस्ट्रेलिया के पोंटिंग ने 110 पारियों में स्वदेश में 4,000 रन पूरे किये थे। 

 

धोनी के स्वदेश में बनाये गये रनों में एशिया एकादश की तरफ से बनाये गये रन शामिल नहीं हैं। एबी डिविलियर्स ने भी दक्षिण अफ्रीका में 4000 से अधिक रन बनाये हैं लेकिन इनमें 63 रन अफ्रीका एकादश की तरफ से एशिया एकादश के खिलाफ बनाये गये थे। अगर इन रनों को शामिल किया जाता है तो डिविलियर्स ने केवल 91 पारियों में स्वदेश में 4,000 रन पूरे कर दिये थे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने वैसे दक्षिण अफ्रीकी की तरफ से अपनी सरजमीं पर 3994 रन बनाये हैं।

 

कोहली ने अपनी पारी के दौरान तेंदुलकर का एक अन्य रिकार्ड अपने नाम किया। वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं और कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं।

प्रमुख खबरें

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल