पर्थ में मिली हार के बाद कोहली ने किया अपने फैसले का बचाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2018

पर्थ। कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के अपने फैसले का बचाव किया और साथ ही इस आलोचना को खारिज किया कि भारत ने स्पिनर को नहीं खिलाकर गलती की। दूसरे टेस्ट के दौरान टीम चयन का मुद्दा बहस का कारण बना रहा और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का कोहली का फैसला भारत पर भारी पड़ गया और टीम को 146 रन से हार का सामना करना पड़ा।

कोहली ने दूसरे टेस्ट में हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम पहली पारी में विशेष तौर पर उस तरह का नियंत्रण नहीं बना पाए जैसा बनाना चाहते थे। लेकिन दूसरी पारी में निश्चित तौर पर हमने ऐसा किया, विशेषकर कल (चौथे दिन) पहले सत्र में, हमने सिर्फ 56 के आसपास रन दिए लेकिन विकेट नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बेहतरीन गेंदबाजी थी और बेशक मोहम्मद शमी ने अगले सत्र में गेंद से जो किया, वह देखना शानदार था। मुझे लगता है कि उन्होंने योजनाओं को 95 प्रतिशत तक लागू किया। मुझे लगता है कि आपको इससे निश्चत तौर पर खुशी होगी।’

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से दी शिकस्त, सीरीज में 1-1 की बराबरी

कोहली ने स्वीकार किया कि चार तेज गेंदबाजों को खिलाने से निचला क्रम कमजोर हो गया और पहली पारी में वे आस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति पर जरूरी नियंत्रण नहीं रख पाए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे निचले क्रम के बावजूद उन्होंने स्पिनर को चुनने के बारे में नहीं सोचा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बेशक आप दो स्थिति के बारे में सोच सकते हो। हम सभी को पता है कि आर अश्विन या रविंद्र जडेजा बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह काफी चुनौती भरा फैसला था- आप किस तरह के गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरना चाहते हो या आप सोचते हो कि वह खिलाड़ी बल्ले से भी योगदान दे सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘अंतत: आप एक फैसले पर पहुंचते हो। हमने इस फैसले का समर्थन किया और आगे बढ़े। इसने काम किया या नहीं, यह अलग चीज है लेकिन टीम में हम पूरी तरह से समझ रहे थे कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ संयोजन है और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी।’ यह पूछने पर कि पिच पर काफी घास होने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को क्यों चुना गया, कोहली ने कहा, ‘भुवी ने हाल में काफी चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है और उमेश ने पिछले टेस्ट (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में 10 विकेट चटकाए और वह अच्छी गेंदबाजी लय में था। यही कारण है कि हमने भुवी पर उमेश को तरजीह दी।’

इसे भी पढ़ें: पिच देखने के बाद कोहली ने स्पिन विकल्प के बारे में नहीं सोचा

कोहली से जब यह पूछा गया कि अश्विन के उपलब्ध होने पर क्या वह स्पिनर को चुनते तो उन्होंने कहा कि वे इस विकल्प पर ‘विचार’ करते। उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखो तो रफ से अधिक मदद नहीं मिली। यह गेंद की गति थी जिसके कारण नाथन लियोन को विकेट मिले।’ कोहली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। वह हालांकि इससे सहमत नहीं हैं कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से उन पर निर्भर है।

प्रमुख खबरें

Wikipedia: एलन मस्क ने Wikipedia को दिया शानदार ऑफर, जानें पूरा क्या है मामला

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

Weekly Love Horoscope 30 December to 5 January 2025 | 4 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार! सोच-समझकर निर्णय लें, प्रेमी जोड़ों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?