Pair Hilane Ke Nuksan: जानिए बैठे-बैठे पैर हिलाना क्यों माना जाता है अशुभ, मां लक्ष्मी से है इसका संबंध

By अनन्या मिश्रा | May 29, 2023

कई लोगों को पैर हिलाने की आदत होती है। फिर चाहे वह चारपाई, कुर्सी, या बेड आदि पर क्यों न बैठे हों। ऊंची जगहों पर बैठकर पैर हिलाने की आदत अक्सर लोगों में देखी जाती है। लेकिन ऐसा करने पर अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग टोक देते हैं। बता दें कि खाना खाते समय पैर हिलाना, सोते समय पैर हिलाना और बैठे-बैठे पैर हिलाना बेहद अशुभ माना जाता है। अगर आपको भी पैर हिलाने की आदत है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। ऐसा करने से आप कई तरह की परेशानियों को आमंत्रित करते हैं। 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैर हिलाने की आदत से न सिर्फ धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि कई तरह के रोगों का भी बुलावा होता है। बता दें कि ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों की दृष्टिकोण से इस आदत को अच्छा नहीं माना जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बैठे बैठे पैर हिलाना अशुभ क्यों माना जाता है। या इस आदत से आपको किस तरह के रोग हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Toys Astro Remedies: खिलौने से चमका सकते हैं अपने बच्चे का भाग्य, जरूर करें अचूक ये उपाय


चंद्रमा कमजोर होता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लेटे-लेटे या बैठे-बैठ पैर हिलाने से व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब होती है। इसका व्यक्ति पर अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है और जीवन में तनाव बना रहता है। साथ ही किसी भी चीज या काम में शांति नहीं मिलती है। घर का कोई सदस्य बीमार रहता है, जिसके कारण न सिर्फ भागदौड़ करनी होती है, बल्कि धर्न भी खर्च होता है।


माता लक्ष्मी होती हैं नाराज

बैठे-बैठे पैर हिलाने से माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है। जिसके चलते आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही धन संबंधी कार्यों में रूकावट पैदा होने लगती है और भाग्य का साथ नहीं मिलता है। इस आदत के चलते व्यक्ति के जीवन में सुख, सफलता और धन कम होता जाता है। इसलिए आपको इस आदत को बदल लेना चाहिए।


पूजा में पैर हिलाना अशुभ

पूजा के दौरान पैर हिलाने से पूजा का फल प्राप्त नही होता है। साथ ही इसके अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ता है और आपके इष्ट देव भी आपसे नाराज हो सकते दें। बता दें कि यह आदत धीरे-धीरे आपको कमजोर बना देती है। आपकी निर्णय क्षमता काफी प्रभावित होती है।


नकारात्मक प्रभाव

बता दें कि शाम के समय पैर हिलाना बेहद अशुभ माना जाता है। इस आदत का नकारात्मक प्रभाव न सिर्फ आप पर बल्कि आपकी फैमिली पर भी पड़ता है। कई बार जब लोगों को नींद नहीं आती है, तब भी वह पैर हिलाते हैं। लेकिन ऐसा करना अशुभ आदतों में आता है। ऐसा करने से आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। वहीं परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगता है।


खाना खाते समय पैर हिलाना 

कई लोग खाना खाने के समय कुर्सी आदि पर बैठकर पैर हिलाते हुए खाना खाते हैं। खाना खाने के दौरान पैर हिलाना बेहद अशुभ माना जाता है। ऐसा करना अन्न देव के अपमान से जोड़ा जाता है। जिससे घर में धन-धान्य की कमी होती है। 


कई तरह की होती हैं बीमारी

बैठे-बैठे या लेटे-लेटे पैर हिलाने से शरीर को कई तरह के रोग आदि घेर लेते हैं। एक रिसर्च के अनुसार, ऐसा करने से दिल का दौरान पड़ने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। मेडिकल साइंस में इस आदत को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम नामक गंभीर बीमारी बताई गई है। जिसकी वजह से किडनी, पार्किंसंस और हार्ट संबंधी समस्याएं जन्म लेती हैं। वहीं इससे शरीर में आयरन की कमी होने लगती है।


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी