जानिए IPL खिलाड़ियों की नीलामी में कौन सी टीम है सबसे महंगी?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2019

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को यहां एक बैठक में यह फैसला लिया। 

हर साल अप्रैल मई में होने वाले आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार कोलकाता में हो रही है। यह शहर शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है। आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने बैठक के बाद कहा कि आईपीएल की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी। पहले यह बेंगलुरू में होती थी।

इसे भी पढ़ें: धोनी के साथ ऋषभ पंत की तुलना पर गिलक्रिस्ट ने कहा- क्रिकेटर पर बढ़ेगा दबाव

हर फ्रेंचाइजी को 2019 सत्र में 82 करोड़ रूपये आवंटित किये गए थे जो 2020 सत्र में बढकर प्रति टीम 85 करोड़ रूपये हो गए हैं। इसके अतिरिक्त तीन करोड़ रूपये अतिरिक्त हर टीम के पास होंगे। 

दिल्ली कैपिटल्स के पास 7.7 करोड़, राजस्थान रायल्स के पास 7.15 करोड़ और केकेआर के पास 6.05 करोड़ रूपये का बैलेंस है। 

आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले टीमों के पास शेष राशि:

चेन्नई सुपर किंग्स: 3.2 करोड़ रूपये 

दिल्ली कैपिटल्स: 7.7 करोड़ रूपये 

किंग्स इलेवन पंजाब: 3.7 करोड़ रूपये

कोलकाता नाइट राइडर्स: 6.05 करोड़ रूपये

मुंबई इंडियंस: 3.55 करोड़ रूपये 

राजस्थान रायल्स: 7.15 करोड़ रूपये

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर: 1.80 करोड़ रूपये 

सनराइजर्स हैदराबाद: 5.30 करोड़द रूपये। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत