जानिए कब और कैसे करें बच्‍चों के दांत साफ?

By सिमरन सिंह | Oct 01, 2020

सफेद दांत हमारी सुंदरता को बढ़ाने के साथ हमारे मुंह की सही सेहत होने की ओर इशारा करते हैं। वो बात अलग है कि सफेद दांत होने का मतलब ऐसा जरूरी नहीं है कि उनमें कीटाणु नहीं होंगे या हो नहीं सकते हैं। दुनियाभर में दांतों की समस्या को दूसरी सबसे बड़ी समस्याओं में गिना जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार दुनिया में जुकाम के बाद सबसे ज्यादा होने वाली समस्याओं में दांतों में कैविटी, किड़े और पीलेपन जैसी समस्या शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लासेस के बीच बच्चों की आंखों की ऐसे करें केयर

इस तरह की समस्या से बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चे तक परेशान रहते हैं। दांतों में होने वाले कीटाणुओं के कारण दांत जल्दी खराब होने लगते हैं। इसलिए इनसे बचा रहना काफी जरूरी है। हालांकि, बच्चों के लिए अपने दांतों की देखभाल खुद करना संभव नहीं है। ऐसे में आपको ही अपने बच्चों के दांतों को सड़ने और कीटाणु लगने से बचाना होगा। वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चों के दांत कब और कैसे साफ करने चाहिए, आइए जानते हैं...


कब से ब्रश शुरू करें

जब आपके बच्चे के दांत आने शुरू हो जाएं और वो गम लाइन के ऊपर दिखाई देने लगे तो उन्हें अपने हल्के-हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं। शुरुआत में आपको अपने बच्चों के दांतों को काफी सावधानी पूर्वक साफ करना होगा। सुबह उठने के बाद और रात में बच्चे के सोने से पहले दांतों को साफ करें। इस तरह से रोजाना करने पर आपके बच्चे का मुंह साफ-सुथरा रहेगा और कीटाणु लगने का खतरा भी कम हो सकता है।


किस टूथ ब्रश का करें प्रयोग 

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप जिस भी टूथ ब्रश से अपने बच्चों के दांतों को साफ करते हैं, वो उनकी सेहत और हाइजीन पर अपना खास रोल निभाते हैं। इसलिए जब बच्चों के दांत पूरी तरह से आ जाए तो दांतों को साफ करने के लिए कोमल ब्रिसल वाले ब्रश का चयन करें। वहीं, अगर आपके बच्चे के अभी पूरी तरह से दांत नहीं आए हैं तो आप कोमल कपड़े के ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे बच्चे के मसूड़ों को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे संतुलित रखें अपने नवजात का वज़न?

कैसे करें बच्चों के दांतों पर ब्रश

छोटे बच्चों के मुंह की त्वचा काफी नरम होती है, इसलिए ब्रश करने के दौरान इस बात का खास ध्यान देना होगा कि उनके मसूड़ों, दांतों और गम लाइन के ऊपरी और नीचे हिस्से पर हानि न पहुंचे। बच्चे के दांत साफ करने के लिए बच्चे को इस तरह से बिठाएं जिससे आपको उसके दांत साफ दिखाई दें। इसके बाद हल्के हाथों से बच्चे की ठोड़ी को पकड़ते हुए टूथपेस्ट करें। इसके बाद उसके होंठों को खोलकर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में दांत साफ करें। टूथपेस्ट को थूक की मदद से बाहर निकालने के लिए बच्चे की गरदन को नीचे की तरफ आराम से झुकाएं। आपको बता दें कि 2 साल से करीब 10 साल के बच्चों के दांतों को साफ करवाने के लिए हर 6 महीने पर दांतों के डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए।


ऐसे करें टूथब्रश साफ 

जिस टूथब्रश से आप बच्चे के दांत साफ करते हैं, उस टूथब्रश का भी साफ रहना जरूरी है। इसलिए जब भी आप अपने बच्चे को ब्रश करवाने वाले हो या फिर ब्रश करने के बाद टूथब्रश को नल के पानी से जरूर धोएं। इसके बाद ब्रश को ऐसे खुले डिब्बे में रखें जिसमें रहकर वो सूख सके। ध्यान रहे कि टूथब्रश को हर 3 महीने के बाद जरूर बदलें।


- सिमरन सिंह 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल