By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 31, 2024
साल 2024 आज हम बाय-बाय करने जा रहे हैं और नए साल का वेलकम जोश और उत्साह के साथ करेंगे। इस साल 2024 में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए है। एजुकेशन के क्षेत्र के लिए यह साल काफी बढ़िया रहा है। अब आपको बताते हैं चलें कि इस साल शिक्षा और रोजगार को लेकर कौन से बड़े फैसले लिए गए है। स्टूडेंट्स के बढ़ते सुसाइड रेट के चलते केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की, वहीं स्कूलों में 'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म की।
साल 2024 शिक्षा और रोजगार को लेकर कौन से बड़े फैसले लिए गए
अग्नीवीर भर्ती में टाइपिंग टेस्ट
बता दें कि, जनवरी 2024 में इंडियन आर्मी ने टाइपिंग टेस्ट भी लेने का फैसला किया है। अब इसके लिए क्लर्क और स्टोरकीपर कैटेगरी के पदों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के साथ टाइपिंग टेस्ट भी पास करना जरुरी है।
देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस
साल 2024 की शुरुआत में गुजरात के गांधीनगर में ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी ने कैपस शुरु किया है। अब भारत के छात्र ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से अपने देश में ही रहकर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि, जुलाई 2024 से क्लासेज शुरु हो चुकी है। अब जल्द ही UG कोर्स शुरु होगा।
कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस
जब सरकार ने देखा कि स्टूडेंट्स के सुसाइड केस ज्यादा बढ़ रहे हैं, तो मंत्रालय ने जनवरी 2024 में कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइंस जारी की है। अब 16 साल से कम उम्र के छात्र एडमिशन नहीं लेंगे।
वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी- APAAR
दरअसल, फरवरी 2024 में NEP 2020 के तहत APAAR ID लॉन्च की गई। बता दें कि, इसमें छात्रों के एलिमेंट्री से हायर एजुकेशन तक पढ़ाई के क्रेडिट स्कोर दर्ज रहेगा। इसकी मदद से स्टूडेंट्स अपना पूरा एकेडमिक रिकॉर्ड एक जगह रख सकते हैं। इसी के जरिए आप एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप मिलेगा।
NET से मिलेगा PhD में एडमिशन
मार्च 2024 में UGC ने ऐलान किया था कि 2024-2025 सेशन से PhD एडमिशन के लिए केवल NET का स्कोर ही स्वीकार किया जाएगा। अब उम्मीदवार को PhD में एडमिशन के लिए बार-बार एग्जाम्स नहीं देना होगा। यूनिवर्सिटीज PhD एडमिशन के लिए अलग से कोई भी परीक्षा नहीं करा पाएगी।
साल में दो बार यूनिवर्सिटी में एडमिशन होंगे
अब छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जुलाई के बाद जनवरी में भी ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार होगी।
- पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण मिलेगा।
- सुप्रीम कोर्ट नें IIT धनबाद में में अतुल कुमार को एडमिशन दिलाया, क्योंकि उनके पास फीस के लिए पैसा नहीं थे।
- PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च हुआ, जिससे 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका और हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे।
- भ्रामक विज्ञापन नहीं फैला सकते हैं कोचिंग सेंटर वाले। केंद्र सरकान ने कोचिंग सेंटर्स के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।
- अब ग्रेजुएशन को 2 साल में कर सकते हैं। 2 साल में ग्रेजुएशन और 5 साल तक भी कोर्स एक्स्टेंड कर सकते हैं।
NTA नहीं कराएगा भर्ती परीक्षा
पहले NTA 9 भर्ती परीक्षाएं कराता था अब CBSE या कोई और केंद्रीय एजेंसियां भर्ती परीक्षा कराएंगी। एनटीए अब केवल 13 मुख्य एंट्रेंस एग्जाम कराएगा।
- सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं से लेकर 12वां कक्षा के छात्रों के लिए NCERT की किताबें 20% कम कीमतीं पर मिलेंगी। अब Amazon और Flipkart पर किताबें उपलब्ध रहेंगी।
- फेल होने पर अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को रिपीट करनी होगी क्लास।