मेथी थेपला बनाना है बेहद आसान, बस जान लें बनाने का तरीका

By मिताली जैन | Aug 23, 2019

जब कभी आप बाहर कहीं सफर कर रहे हों तो बाजार में मिलने वाले खाने पर यकीन नहीं किया जा सकता। वहीं घर का बना खाना भी लंबे समय तक नहीं चलता। ऐसे में अगर आप अपने साथ कुछ ऐसा पैक करना चाहती हैं तो हेल्दी व टेस्टी होने के साथ−साथ पैक करने में भी आसान हो तो मेथी थेपला बनाया जा सकता है। चूंकि यह लंबे समय तक काफी नरम रहता है, इसलिए सफर के लिए इसे काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि−

इसे भी पढ़ें: इस तरह झटपट तैयार करें शेज़वान फ्राइड राइस

सामग्री−

दो कप गेंहू का आटा

कटी हुई मेथी 

अदरक−लहसुन का पेस्ट

जीरा

अजवाइन

नमक 

हल्दी 

लाल मिर्च पाउडर

गरम मसाला 

एक बड़ा चम्मच घी

इसे भी पढ़ें: गुजराती स्टाइल में बनाएं मैंगी कढ़ी, हर कोई चाटेगा अंगुलियां

विधि−

मेथी थेपला बनाने के लिए दो कप गेंहू का आटा लेकर उसमें कटी हुई मेथी, अदरक−लहसुन का पेस्ट, जीरा, अजवाइन, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला व एक बड़ा चम्मच घी डालकर हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। अब दही की मदद से आटा लगाएं। याद रखें कि आटा लगाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। अब आटे को ढककर दस से पंद्रह मिनट के लिए रख दें।

 

अब आटे की लोई लेकर उसे चपाती की तरह बेल लें। अब इस चपाती को तवे पर डालकर घी की मदद से सेकें। इसी तरह आप अपनी जरूरत अनुसार आटे की मदद से थेपले बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर भी तैयार कर सकते हैं चटपटा चाट मसाला, जानिए कैसे

इसे आप नाश्ते में खा सकते हैं या फिर टिफिन में पैक कर सकते हैं। सफर में भी इसे आसानी से ले जाया जा सकता है।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ