नाश्ते में इस तरह झटपट बनाएं ब्रेड इडली, जानिए क्या है इसकी विधि

By मिताली जैन | Jun 12, 2019

साउथ इंडियन डिश इडली को काफी हेल्दी माना जाता है और अधिकतर लोग इसे नाश्ते में खाना पसंद करते हैं। आमतौर पर इडली चावल की मदद से बनाई जाती है और इसका बैटर तैयार करने में काफी समय लगता है। लेकिन अगर आप नाश्ते में झटपट इडली तैयार करना चाहते हैं तो ब्रेड की मदद से भी इसे तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ब्रेड इडली बनाने की रेसिपी के बारे में−

इसे भी पढ़ें: गर्मी में बनाएं ठंडा−ठंडा चॉकलेट ओट्स बनाना मिल्कशेक

सामग्री−

सफेद ब्रेड चार स्लाइस

दो बड़े साइज के उबले आलू

तीन चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर

एक चौथाई चम्मच अमचूर पाउडर

आधा चम्मच कसा हुआ अदरक

दो हरी मिर्च

एक चौथाई चम्मच गरम मसाला

एक चौथाई चम्मच जीरा पाउडर

धनिया के पत्ते

नमक स्वादानुसार

एक बड़ा चम्मच तेल

एक कप दही

टेम्परिंग के लिए

आधा चम्मच तेल

आधा चम्मच सरसों के दाने

करी पत्ता

कटा हुआ हरा धनिया

इसे भी पढ़ें: घर में उठाएं मेहमानों के साथ तंदूरी पनीर टिक्का का मजा

विधि− ब्रेड इडली बनाने के लिए सबसे पहले आलू का मिश्रण तैयार करना होगा। इसके लिए एक बड़े बाउल में आलू लेकर उसे हाथों की मदद से अच्छी तरह मैश करें। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, कसा हुआ अदरक, मिर्च, गरम मसाला, जीरा पाउडर, नमक और धनिया के कटे पत्ते डालकर चम्मच की सहायता से अच्छी तरह मिक्स करें। अब आलू का मिश्रण तैयार है।

 

अब ब्रेड लेकर उसे किसी कटोरी की मदद से गोल शेप दें। इसी तरह सारी ब्रेड स्लाइस को कट करें। अब कटी हुई ब्रेड लेकर उसके उपर आलू का मिश्रण भरें। इसी तरह चारों ब्रेड पर आलू का मिश्रण लगा दें।

इसे भी पढ़ें: आम के मौसम में घर पर बनाएं स्पेशल आम की खीर

अब दही लेकर एक बड़ी छलनी की मदद से चम्मच से छान लेंं। इससे दही एकदम स्मूद हो जाती है। अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

 

अब एक नॉन स्टिक पैन लें और इसमें ऑयल डालें और उसे गर्म होने दें। अब ब्रेड के जिस साइड आलू लगाया है, उधर से पैन में ब्रेड को डालें और दूसरी तरफ से दही डालकर फैलाएं। इस तरह एक साइड पर आलू और दूसरी तरफ दही का मिश्रण होगा। अब आपको इसे ढककर बिल्कुल धीमी आंच पर करीबन सात से आठ मिनट के लिए पकाना है।

 

अब बारी है तड़का तैयार करने की। इसके लिए एक तड़का पैन लेकर उसमें तेल डालें और तेल जब हल्का गर्म हो जाए तो इसमें राई डालें। जब यह तड़कने लगे तो इसमें करीपत्ता और धनिया के पत्ते डालें। अगर आपको लग रहा है कि आपका जल जाएगा तो आप इसमें थोड़ा सा पानी भी मिला सकती है।

 

अब आप तैयार इडली के उपर तैयार तड़के को डालें और सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18 Update: Vivian Dsena के लिए एक बार फिर छोड़ा Shilpa Shirodkar ने Karan Veer Mehra का साथ, इस बार करण को लगा बुरा, कहा- फिर बली...

छोटा पोपट ने किया कांग्रेस को चौपट...राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP ने कसा तंज

विंटर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए राजस्थान के इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट