बेहद स्वादिष्ट होता है लौकी का हलवा, जानिए रेसिपी

By मिताली जैन | Jun 10, 2021

अमूमन घरों में मीठे के रूप में हलवा ही सबसे ज्यादा बनाया व खाया जाता है। यूं तो आपने आटे से लेकर गाजर तक के हलवे को टेस्ट किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी लौकी का हलवा खाया है। आमतौर पर लोग घीया का नाम सुनकर मुंह सिकोड़ लेते हैं। लेकिन जब आप घीया का हलवा बनाते हैं तो उसे नापसंद करने वाले लोग भी इसे बड़े ही शौक से खाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ लौकी के हलवे की रेसिपी शेयर कर रहे हैं−


साम्रगी−

600 ग्राम घीया 

एक चौथाई कप घी

काजू,

बादाम

किशमिश

आधा कप दूध

तीन चौथाई कप चीनी

इलायची पाउडर

खोया बनाने के लिए 

एक छोटा चम्मच घी

एक चौथाई कप दूध

आधा कप मिल्क पाउडर


विधि−

हलवा बनाने के लिए सबसे पहले कप घी गरम करके 5 काजू, 5 बादाम और 2 टेबल स्पून किशमिश भून लीजिये और मेवों को गोल्डन ब्राउन होने तक भून कर अलग रख लें।


अब कद्दूकस की हुई लौकी डालें और 5 मिनट तक भूनें। लौकी के थोड़ा सिकुड़ने और रंग बदलने तक भूनें। अब इसमें आधा कप दूध में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। 10 मिनट तक या दूध के गाढ़ा होने तक और लौकी के पूरी तरह पक जाने तक पकाएं। फिर इसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। चीनी पिघल जाने तक या फिर करीबन 5 मिनट तक इसे उबालें। 


वहीं दूसरी तरफ आप खोया बनाने की तैयारी करें। इसके लिए एक पैन में एक चम्मच घी और एक चौथाई कप दूध गर्म करे। अब इसमें आधा कप मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे तब तक मिक्स करते रहें, जब तक मिश्रण पैन को छोड़ने ना लग जाए। आप इसे लगातार हिलाते रहें। आपका इंस्टेट खोया बनकर तैयार है। 


अब लौकी के मिश्रण में खोया डालें और अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण के गाढ़ा होने तक इसे हिलाते रहें। भुने हुए मेवे और छोटा चम्मच इलायची पाउडर डालें। अच्छी तरह से मिलाएं। अंत में, लौकी के हलवे को प्याले में निकालिये और गरमा गरम सर्व कीजिए।


इसे टेस्ट करने वालों का कहना है कि लौकी का हलवा जिसे दूधी का हलवा भी कहा जाता है, स्वाद में लाजवाब होता है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा