झटपट तैयार करें हलवाइयों जैसी बासुंदी, जानिए आसान रेसिपी

By मिताली जैन | May 14, 2019

बासुंदी का स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है। वैसे तो इसे किसी त्योहार या विशेष अवसर पर ही बनाया जाता है। आपने भी कभी न कभी इसका स्वाद अवश्य चखा होगा। उसे खाने के बाद हमेशा ही उसे खुद बनाने का मन करता है। लेकिन बहुत से लोगों को इसे बनाने का तरीका नहीं पता होता। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको बांसुदी बनाने की बेहद आसान रेसिपी बता रहे हैं। अब जब भी आपका कुछ अलग व मीठा खाने का मन करे तो आप झटपट बासुंदी बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना−

इसे भी पढ़ें: आम का मीठा अचार बनाना है बेहद आसान

सामग्री−

एक लीटर फुलक्रीम दूध

मिल्कमेड

आधा कप कटे हुए बादाम व काजू

केसर 

आधा चम्मच इलायची पाउडर

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए घर पर बनाएं मजेदार आलू स्माइली

विधि−झटपट बासुंदी बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करके एक बर्तन में एक लीटर दूध डालें और उसे धीमी आंच पर पकाएं। याद रखें कि आपका दूध तली में लगे नहीं। इसके लिए एक तो आप भारी तले वाले बर्तन का इस्तेमाल करें। साथ ही दूध को बीच−बीच में चलाते रहें। करीबन 15 से 20 मिनट तक दूध को पकाएं। आप देखेंगे कि दूध पककर आधा हो गया है। 

 

अब आप इसमें धीरे−धीरे मिल्क मेड मिक्स करें। अगर आपको मिल्कमेड का स्वाद पसंद नहीं है तो आप चीनी का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके बाद दूध को चलाएं। अब इसमें कटे हुए काजू, बादाम, इलायची पाउडर, केसर, डालें और अच्छी तरह मिक्स करंे। केसर और इलायची पाउडर की वजह से बासुंदी की महक, स्वाद और रंग काफी अच्छा हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों के लिए इस तरह बनाएं कस्टर्ड आईसक्रीम

कुछ देर तक इसे पकाएं। अब आपकी केसर बासुंदी बनकर तैयार है। अब आप इसे एक बाउल में निकालें और हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद बासुंदी को फ्रिज में रखें और अच्छी तरह ठंडा होने दें।

बासुंदी का स्वाद ठंडे में ही आता है। इसलिए जब बासुंदी ठंडी हो जाए तो इसे परिवार के सभी सदस्यों को सर्व करें।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा