अपनी स्किन टाइप के अनुसार ऐसे चुनें फेशियल ऑयल

By मिताली जैन | Feb 01, 2021

पिछले कुछ समय से फेशियल ऑयल के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ गया है। यह आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग व प्रॉब्लम फ्री बनाती है। इसके इस्तेमाल का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। बस जरूरत है कि आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए सही फेशियल ऑयल का चयन करें। दरअसल, इन दिनों मार्केट में कई तरह के फेशियल ऑयल्स अवेलेबल हैं और अगर गलत ऑयल को चुना जाए तो इससे स्किन को नुकसान होता है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही फेशियल ऑयल−

इसे भी पढ़ें: हेयर कलर और धूप से भी हो सकती है स्किन एलर्जी की समस्या

ऑयली स्किन

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको लाइटवेट सीरम व ऑयल्स को चुनना चाहिए। ऐसी स्किन के लिए जोजोबा ऑयल व अंगूर के बीजों का तेल काफी अच्छा माना जाता है। जहां जोजोबा ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ−साथ अतिरिक्त सीरम को नियंत्रित करता है। वहीं ग्रेपसीड ऑयल नेचुरल एंस्टीजेंट होता है, जिससे यह मैट लुक देता है। ऐसे में यह ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।


रूखी स्किन

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, रूखी स्किन में नमी की कमी होती है, इसलिए आपको ऐसा फेशियल ऑयल चुनना चाहिए, जो ओलिक एसिड में उच्च हो। ऐसी स्किन के लिए बादाम का तेल और मारूला तेल काफी अच्छा माना जाता है। बादाम का तेल काफी हाइडेटिंग होता है और यह रूखी स्किन की प्रॉब्लम्स जैसे एग्जिमा आदि आदि को दूर करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ए फाइन लाइन्स आदि को कम करता है। वहीं मारूला ऑयल स्किन को लंबे समय तक मॉइश्चराइज करता है, जिससे इरिटेटिड और स्टेची स्किन से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक गई हैं आप तो इन योगासनों की मदद से पिंपल्स को कहें बाय−बाय

सेंसेटिव स्किन

सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को फ्रेगरेंस और अल्कोहल आदि से दूर रहना चाहिए। ऑयल्स जो कि फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि वे त्वचा के अवरोध को मजबूत करते हैं और उनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट क्षति से बचाते हैं और उनसे लड़ते हैं। वैसे तो इस तरह की स्किन के लिए एलोवेरा ऑयल व मोरिंगा ऑयल काफी अच्छे माने जाते हैं। लेकिन किसी भी स्किन को अप्लाई करने से पहले आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में हत्या के जुर्म में बिहार के दो व्यक्तियों को आजीवन कारावास

ठाणे में कंपनी मालिक पर नाबालिगों को नौकरी पर रखने का मामला दर्ज

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी देने के पीछे उनके अपने छात्र: पुलिस

रायबरेली में हिंदू संगठन ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पोस्टर और होर्डिंग लगाए