अंगों के फड़कने से मिलता है शुभ-अशुभ का संकेत, जानिए किस अंग के फड़कने का क्या है मतलब

By प्रिया मिश्रा | Aug 17, 2021

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शरीर के अलग-अलग अंगों के फड़कने का अलग-अलग अर्थ होता है। माना जाता है कि शरीर के कुछ अंगों का फड़कना शुभ माना जाता है तो कुछ अंगों का फड़कना अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं। तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में अंगों के फड़कने के बारे में विस्तार से बताया है। समुद्रशास्त्र के अनुसार हमारा शरीर बहुत संवेदनशील और शक्तिशाली होता है और यह भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत देता है।  आइए जानते हैं कि शरीर के अलग-अलग अंगों के फड़कने का क्या मतलब होता है- 

इसे भी पढ़ें: सुबह उठकर पढ़ें यह मंत्र, अच्छा बीतेगा दिन और बनेंगे सारे काम

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, पुरुषों का बायां और महिलाओं का दाहिना अंग फड़कना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि यदि पुरुषों की बाईं और महिलाओं की दाहिनी आँख फड़के तो  ऐसा होने पर कोई दुखद समाचार सुनने को मिलता है। वहीं इसके विपरीत, अगर पुरुषों की दाईं और महिलाओं की बाईं आँख फड़के तो कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। 


ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति का दाहिना कान फड़कता है तो इसका मतलब है कि उसे भविष्य में कोई शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। ऐसा माना जाता है कि दाहिना कान फड़कने का मतलब व्यक्ति को कोई उच्च पद प्राप्त होगा।


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि व्यक्ति के दोनों गाल एक साथ फड़कते हैं तो इसे शुभ माना जाता है। माना जाता है कि गाल फड़कने का मतलब है कि आपको कहीं से धन लाभ मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: सावधानी के साथ लगाएं 'विंड चाइम', नहीं तो होगा नुकसान

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली फड़क रही हो तो इसका मतलब आपको जल्द ही धनलाभ होने वाला है। अगर आप पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाना चाहती हैं तो भरपूर मात्रा में पानी पिएँ। पीरियड्स के दौरान हमारे शरीर से खून के साथ-साथ कुछ मात्रा में पानी भी निकल जाता है। शरीर में पानी की कमी से दर्द और ऐंठन ज़्यादा बढ़ सकती है। 


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि दायां कंधा फड़कता है तो इसका मतलब आपको जल्द ही कहीं से धनलाभ होने वाला है। वहीं, बायां कंधा फड़कने का मतलब आपको रक्त विकार हो सकता है। 


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि किसी का माथा फड़कता है तो इसका अर्थ यह है कि व्यक्ति को जल्द ही भौतिक सुख-साधनों का लाभ होगा। ऐसा माना जाता है कि यदि किसी का माथा फड़क रहा हो तो उसे भविष्य में मान-सम्मान मिलेगा। 


ऐसा माना जाता है कि यदि किसी का दाहिना अंग फड़कता है तो इसका मतलब व्यक्ति को जल्द ही सोने का आभूषण मिलने वाला है। वहीं, बायां घुटना फड़के तो इसका मतलब आपके सारे काम बिना किसी रुकावट पूरे हो जाएंगे।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Tips For Married Couple । पति-पत्नी कृपया ध्यान दें, आपकी ये गलतियां शादीशुदा जिंदगी को खराब करती हैं

Central Government ने राम मोहन राव अमारा को दी अहम जिम्मेदारी, SBI में निभाएंगे ये भूमिका

Prabhasakshi Exclusive: Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake की पहली भारत यात्रा से दोनों देशों को क्या लाभ हुआ?

समान नागरिक संहिता के लिए बीजेपी का नया प्लान, संसद से नहीं विधानसभा से होगा लागू