इन उपायों की मदद से बालतोड़ से कहें अलविदा

By मिताली जैन | Dec 31, 2019

ऐसा माना जाता है कि जब शरीर के किसी हिस्से से बाल टूट जाता है तो बालतोड़ हो जाता है। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता। बालतोड़ वास्तव में एक तरह का संक्रमण होता है, जिसमें पहले घाव बन जाता है। शुरू में यह फुंसी की तरह दिखता है। जिसमें तीन−चार दिन बाद इसका रंग बदल जाता है और इसमें मवाद भर जाती है। हालंाकि यह समस्या दिखने में आम हो, लेकिन इसके वास्तव में उपचार की जरूरत होती है। तो चलिए आज हम आपको बालतोड़ के इलाज के कुछ घरेलू इलाज के बारे में बता रहे हैं−

 

हल्दी

हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण बालतोड़ के इलाज के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप हल्दी में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके अलावा आप गर्म दूध में हल्दी मिलाकर भी पी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन आसान उपायों से मिलेगा स्किन रैशेज से छुटकारा

लहसुन 

लहसुन भी बालतोड़ के इलाज के लिए काफी लाभदायक है। दरअसल, इसमें एलिसिन नामक तत्व पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट व एंटीबैक्टीरिया की तरह काम करता है। आप बालतोड़ के इलाज के लिए लहसुन की कलियों को मसलें और फिर इसके पेस्ट को आप बालतोड़ के प्रभावित स्थान पर लगाएं। अंत में इसे साफ पानी से धो लें। आप दिन में कम से कम एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल प्रभावित जगह पर करें।


अरंडी का तेल

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालतोड़ के उपचार के लिए बेहद लाभदायक है। दरअसल, अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है जो एक एंटीइंफ्लेमेटरी की तरह काम करता है। साथ ही अरंडी के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं। ऐसे में बालतोड़ के लिए इसका इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कॉटन बॉल में अरंडी का तेल लगाएं और प्रभावित स्थान पर लगाएं। आप दिन में दो से तीन बार इस तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं। वैसे अगर आपके पास अरंडी का तेल नहीं है तो आप इसकी जगह नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए किन कारणों से होती है बवासीर की समस्या, समय रहते कराएं इलाज

सिकाई आएगी काम

अगर आप बेहद आसान तरीके से बालतोड़ का इलाज करना चाहते हैं तो इसके लिए गर्म पानी की सिकाई करना सबसे आसान व प्रभावी तरीका है। इसके लिए पहले आप एक साफ कपड़े को गर्म पानी में भिगोएं और निचोड़े। अब गर्म कपड़े को प्रभावित स्थान पर रखकर 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें। आप दिन में दो से तीन बार गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल