गर्मी की छुटि्टयों में स्विमिंग सीखने का है मन, पहले जान लें इसके फायदे

By मिताली जैन | Jun 07, 2019

गर्मी का मौसम आते ही हर कोई खुद को रिलैक्स करने के लिए पूल में जाने का मन बनाता है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए तो इससे ज्यादा मस्ती भरी कोई एक्टिविटी नहीं होती और यही कारण है कि छुटि्टयां होते ही बच्चे स्विमिंग क्लास ज्वॉइन करते हैं। अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में कुछ नया करने के लिए स्विमिंग सीख रहे हैं तो हम आपको बता दें कि स्विमिंग के हेल्थ बेनिफिट्स भी कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं स्विमिंग करने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द से निजात दिलाते हैं ये कुछ आसान से उपाय

फुल बॉडी वर्कआउट

स्विमिंग से बेहतर शायद ही कोई दूसरा फुल बॉडी वर्कआउट हो। जब आप स्विमिंग करते हैं तो उसमें आपके शरीर की सभी मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है। इसलिए अगर आप खुद को पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं तो प्रतिदिन आधा घंटा पूल में बिताएं।

 

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य

स्विमिंग के जरिए जहां एक ओर व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं दूसरी ओर यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही अच्छा है। अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो स्विमिंग करते समय व्यक्ति के मन में किसी तरह की चिंता या तनाव महसूस नहीं होता। इतना ही नहीं, जब आप स्विमिंग करते हैं तो उसके बाद आपको काफी रिलेक्स महसूस होता है। इस प्रकार यह व्यक्ति के भीतर तनाव को कम करके उसे खुश रखने में मददगार है। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में वजन कम करने में मददगार है बर्फ, जानिए कैसे

बर्न करे कैलोरी

अगर आप वेटलॉस प्रोग्राम को बोरिंग या थकाऊ नहीं बनाना चाहते तो स्विमिंग को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं। दरअसल, कुछ लोगों को कसरत करना अच्छा नहीं लगता या फिर वह जिम जाना पसंद नहीं करते। गर्मी के मौसम में वैसे भी पसीना बहाना बेहद कम लोगों को ही अच्छा लगता है। ऐसे में अतिरिक्त कैलोरी बर्न करने के लिए स्विमिंग करना एक बेहद अच्छा उपाय है। अगर आप महज आधा घंटा भी स्विमिंग करते हैं तो करीबन 200 से 250 कैलोरी जला सकते हैं। 

 

हृदय रोग का खतरा नहीं

आपको शायद पता न हो लेकिन स्विमिंग करने से हृदय रोग होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। दरअसल, यह एक बेहतरीन कार्डियोवस्कुलर एक्सरसाइज है और नियमित रूप से इसका अभ्यास करने से हृदय रोग, स्ट्रोक और टाइप 2 मधुमेह से बचाव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ती तोंद से छुटकारा पाने में यह योगासन कर सकता है आपकी मदद

बेहतर नींद

अगर आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती या फिर आप अनिद्रा से जूझ रहे हैं तो आपको स्विमिंग अवश्य करनी चाहिए। जो लोग स्विमिंग करते हैं, उनकी नींद संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है। 

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत