सिर्फ वजन ही कम नहीं करता लौकी का जूस, मिलते हैं यह भी फायदे

By मिताली जैन | Sep 14, 2019

लौकी के जूस का नाम सामने आते ही वजन का ख्याल आता है। ऐसा माना जाता है कि लौकी का जूस नियमित रूप से पीने से कुछ ही दिनों में कमर का घेरा कम होने लगता है। यह सच है कि लौकी का जूस वजन कम करने में सहायक है, लेकिन इसका बेनिफिट सिर्फ यहीं तक नहीं है। अगर आप लौकी के जूस को अपनी डाइट में शामिल करते हो तो इससे आपका वजन तो धीरे−धीरे कम होगा ही, साथ ही इससे आपको अन्य भी कई तरह के लाभ होंगे। तो चलिए जानते हैं इन लाभों के बारे में−

 

मूत्र संक्रमण का इलाज

लौकी के जूस में अगर आप नींबू के रस को मिक्स करके सेवन करते हैं तो इससे आप प्राकृतिक रूप से मूत्र संक्रमण का इलाज होता है।

इसे भी पढ़ें: याददाश्त सुधारने के लिए लेते रहें झपकी, होते हैं कई चौंका देने वाले फायदे

दूर करे पेट की परेशानी

लौकी का रस पेट की परेशानी को दूर करने में भी सहायक है। यह कब्ज को ठीक करने में मदद करता है और दस्त का इलाज भी करता है। इसमें मौजूद पानी और फाइबर आपके पाचन ट्रैक को साफ करने में मदद करती है। दस्त का इलाज करने के लिए लौकी के रस में एक चुटकी नमक मिलाकर सेवन करें। 


दिल को रखे स्वस्थ 

अगर आप लम्बे समय तक अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो इसके लिए लौकी के जूस का सेवन कर सकते हैं। नियमित रूप से खाली पेट लौकी के रस का सेवन करने से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। साथ ही इससे आपका ह्दय भी स्वस्थ रहता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ काम ही नहीं, इन कारणों से भी होती है हरदम थकान

दूर करे तनाव

लौकी में अच्छी मात्रा में कोलीन होता है। कोलीन एक प्रकार का न्यूरोट्रांसमीटर है, जो मस्तिष्क के कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है और तनाव, अवसाद और अन्य मानसिक विकारों को रोकने में मदद करता है। इसलिए तनाव को दूर करने के लिए लौकी के जूस का सेवन किया जा सकता है।

 

बेहतर पोस्ट वर्कआउट ड्रिक

लौकी का रस एक प्राकृतिक पोस्ट वर्कआउट ड्रिक के रूप में काम करता है। लौकी में मौजूद नेचुरल शुगर शरीर में ग्लूकोज के स्तर को रिस्टोर करने में मदद करती है। साथ ही प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण, लौकी का रस आपकी मांसपेशियों की कार्यक्षमता में भी सुधार करता है। अगर आप वर्कआउट के बाद कुछ हेल्दी पीना चाहते हैं तो लौकी के रस का सेवन करें।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज