ठंड के मौसम में इंडिया में घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें

By मिताली जैन | Oct 19, 2022

ठंड के मौसम में अक्सर लोगों का बाहर घूमने का मन करता है। मौसम में ठंडक मन में एक प्रसन्नता का अहसास करवाती है और इसलिए लोग कहीं घूमकर आना चाहते हैं। हालांकि, सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि घूमने के लिए कहां जाएं। दरअसल, मन में एक शंका रहती है कि कहीं ठंड में बाहर घूमना मुसीबत ना बन जाए। हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप सर्दियों के मौसम में घूम सकते हैं-


शिमला-कुफरी, हिमाचल प्रदेश

अगर आप ठंड के मौसम में स्नोफॉल को एक्सपीरियंस करना चाहते है तो ऐसे में आप शिमला-कुफरी घूमने के लिए जा सकते हैं। ठंड के मौसम में आप यहां पर बर्फबारी के अलावा कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं और माल रोड पर शॉपिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।


केरल

ठंड के मौसम में आप केरल घूमने के लिए जा सकते हैं। मानसून के खत्म होने के बाद केरल की प्राकृतिक सुंदरता की भव्यता बस देखते ही बनते हैं। यही कारण है कि केरल को बेस्ट विंटर डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। आप यहां पर कोवलम और वर्कला समुद्र तट, एलेप्पी बैकवाटर, थेक्कडी और कुमिली मसाला उद्यान और मुन्नार चाय बागान आदि को देख सकते हैं। इसके अलावा, साइलेंट वैली नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है।

इसे भी पढ़ें: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से करें दक्षिण दर्शन यात्रा

औली, उत्तराखंड

ठंड के मौसम में आप औली उत्तराखंड घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां पर आप नंदा देवी, नीलकंठ और माना पर्वत की शानदार चोटियों को देख सकते हैं या फिर स्कीइंग का आनंद उठा सकते हैं। औली को स्कीइंग के लिए एक बेहतरीन थान माना गया है। यूं तो यह लगभग पूरे साल ही हरी-भरी घाटियों के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है, लेकिन सर्दियों में इस जगह की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। 

 

गोवा

जब सर्दियों में बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस की बात की जाती है, तो उसमें गोवा का नाम अवश्य लिया जाता है। ठंड के मौसम में लोग क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सेलिब्रेट करते हैं और इस दौरान लोग गोवा जाना बेहद ही पसंद करते हैं। गोवा की सुखद जलवायु, शांत समुद्र तट, वाटरस्पोर्ट और नाइटक्लब गोवा को सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन प्लेस बनाते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी