सरसों के फेस पैक से स्किन को मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे

By मिताली जैन | Apr 06, 2022

अमूमन लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन अपनी ही किचन में मौजूद मामूली समझी जाने वाली चीजों पर उनका ध्यान ही नहीं जाता है। इन्हीं में से एक है सरसों। जिसका तेल व दानों दोनों को ही महिलाएं अपनी कुकिंग में इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वास्तव में यह आपकी स्किन के लिए भी उतनी ही लाभदायक है। आप इसके दानों को पीसकर इसका फेस पैक स्किन पर लगाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को एक नहीं, बल्कि कई तरह से लाभ पहुंचाता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने से लेकर एंटी-एजिंग के रूप में सरसों काम करती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सरसों के फेस पैक से स्किन को होने वाले कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: बालों में मेहँदी लगाते समय बरतें ये सावधानियाँ वरना डैमेज हो जाएंगे बाल

ऑयली स्किन के लिए लाभदायक

गर्मी का मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी परेशानी भरा होता है, क्योंकि इस मौसम में आवश्यकता से अधिक तेल का स्त्राव होता है। जिससे ना केवल स्किन चिपचिपी नजर आती है, बल्कि स्किन के पोर्स क्लॉग होने के कारण एक्ने व ब्रेकआउट्स की समस्या हो जाती है। लेकिन सरसों का फेस पैक स्किन पर अप्लाई करने से अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित किया जा सकता है।


बेहतरीन स्क्रब की तरह करता है काम

अगर सरसों को हल्का दरदरा पीसा जाए तो यह एक बेहतरीन स्क्रब के रूप में काम करता है। आप इसे शहद और चावल का आटा के साथ मिक्स करके एक फेस स्क्रब बना सकती हैं और इसे अपनी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।


एंटी-एजिंग की तरह करता है काम

सरसों के फेस पैक के इस्तेमाल का एक लाभ यह भी है कि यह आपकी एजिंग प्रोसेस का स्लो डाउन करता है और आपकी स्किन को अधिक फर्म बनाता है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है। दरसअल, सरसों के बीज कैरोटीन और ल्यूटिन का एक बेहतरीन स्रोत माने जाते हैं, जो आपकी स्किन को फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा

स्किन को बनाए अधिक ग्लोइंग

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली अधिक ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो आपको सरसों के फेस पैक को अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। दरअसल, सरसों आपकी स्किन से टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। जिससे ना केवल आपकी स्किन अधिक ग्लोइंग बनती है, बल्कि इससे आपकी स्किन टोन इवन होती है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा