रूसी या डैंड्रफ एक बेहद ही कॉमन हेयर प्रॉब्लम है। लेकिन इसके चलते आपको कई जगह शर्मिन्दगी उठानी पड़ती है। आमतौर पर, ठंड के मौसम में डैंड्रफ की समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अधिकतर लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि इसका इलाज आपकी किचन में ही छिपा है। लहसुन एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो डैंड्रफ की समस्या को बेहद आसानी से दूर कर सकता है और आपके बालों को अधिक घना बना सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लहसुन से डैंड्रफ को दूर करने के आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं-
ऐसे करता है काम
लहसुन में एलिसिन पाया जाता है, जो एक प्राकृतिक एंटिफंगल की तरह काम करता है। यह माइक्रोब्स को खत्म करके रूसी को ठीक करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, लहसुन में विटामिन ए और सी सहित सल्फर कंपाउंड, फाइबर, मैग्नीशियम, सेलेनियम, जर्मेनियम और अमीनो एसिड आदि पाया जाता है। साथ ही साथ इसमें आयरन, कॉपर, जिंक, फास्फोरस और कैल्शियम सहित अन्य खनिज भी शामिल हैं। ये पोषक तत्व आपके बालों को हेल्दी बनाने में अपना योगदान देते हैं।
बनाएं शहद और लहसुन का मास्क
शहद और लहसुन दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत हैं। यह आपके बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ रूसी को दूर करने में भी मदद कर सकता है। इस हेयर पैक का इस्तेमाल करने के लिए पहले 4-5 लहसुन की कलियां लें और उसे अच्छी तरह क्रश्ड कर लें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब, इस मिश्रण की मदद से अपने स्कैल्प में 10 मिनट तक मालिश करें। उसके बाद इसे करीबन 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अंत में, इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।
सेब का सिरका और लहसुन का मास्क
लहसुन के साथ सेब का सिरका रूसी पर बेहद ही प्रभावशाली तरीके से काम करता है, क्योंकि दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच सेब का सिरका लेकर उसमें 1 बड़े चम्मच लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा पानी मिलाकर एक चिकना पेस्ट बनाएं। पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट के बाद, इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।
एलोवेरा और लहसुन का मास्क
एलोवेरा और लहसुन का हेयर मास्क बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ने में मदद करता है और डैंड्रफ से निपटने में मदद करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए पहले एक बाउल में 3 बड़े चम्मच लहसुन का पेस्ट और 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे अपने स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- मिताली जैन