जेनेलिया देशमुख के इन लुक्स से आईडियाज लेकर शर्ट को करें स्टाइल

By मिताली जैन | Aug 01, 2021

शर्ट एक ऐसा आउटफिट है, जिसे केवल पुरूष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी पहनना काफी पसंद करती हैं। कुछ समय पहले तक शर्ट जहां एक फार्मल वियर के रूप में जाना जाता था, वहीं अब महिलाएं इसे ऑफिस के अलावा केजुअल यहां तक कि पार्टी में भी पहनती हैं। इतना ही नहीं, इससे वह अलग−अलग लुक्स भी क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप शर्ट को अलग−अलग तरह से किस तरह स्टाइल करें तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं जेनेलिया देशमुख के कुछ अमेजिंग शर्ट लुक−

इसे भी पढ़ें: सारा अली खान के इन एथनिक लुक्स को रिक्रिएट करें दिखें स्टाइलिश

डेनिम शर्ट विद स्कर्ट

 

 

डेनिम की जैकेट तो आपने कई बार पहनी होगी। लेकिन अगर आप एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में डेनिम शर्ट विद स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इस लुक में जेनेलिया ने स्लीवलेस डेनिम शर्ट के साथ मैचिंग टी−लेंथ स्कर्ट को पेयर किया है और इसमें उनका लुक बेहद खास लग रहा है। अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए उन्होंने इसके साथ शूज कैरी किए हैं। लेकिन आप फेमिनिन लुक क्रिएट करने के लिए साथ में हील्स पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वन शोल्डर आउटफिट की दीवानी हैं हिना खान, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें

स्टाइप्ड शर्ट विद शॉर्ट स्कर्ट

 

 

इस लुक में जेनेलिया ने पेस्टल पिंक और व्हाइट कलर की स्टाइप्ड शर्ट को कैरी किया है और इसके साथ उन्होंने लाइट कलर की स्कर्ट को पेयर किया है, जिसमें वह बेहद ही क्यूट लग रही है। लाइट मेकअप, स्नीकर्स और हाफ बन लुक उनके स्टाइल को एन्हॉन्स कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: आपको दीवाना बना देंगे बॉलीवुड की शेरनी विद्या बालन के यह लुक्स

शर्ट विद पैंट्स

 

 

अगर आप केजुअल्स में एक कूल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप जेनेलिया के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में जेनेलिया ने लाइट ब्लू प्लेन शर्ट को पहना है, इसके साथ उन्होंने शाइनी ब्लैक लूज पैंट को पेयर किया है। वहीं व्हाइट स्नीकर्स, चोकर, पोनीटेल और ब्राइट लिपस्टिक ने उनके लुक को बेहद खास बनाया है। अगर आप दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं या फिर आपने दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन बनाया है तो ऐसे में आप जेनेलिया के इस लुक को रिकि्रएट कर सकती हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

IMD ने उत्तर भारत के लिए जारी की शीतलहर की चेतावनी, छाएगा घना कोहरा

राजस्थान: टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

सिंगापुर में प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्य को चोट पहुंचाने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना