घर में कई बेहतरीन तरीकों से काम आ सकती है वैसलीन, जानिए

FacebookTwitterWhatsapp

By मिताली जैन | Sep 18, 2020

घर में कई बेहतरीन तरीकों से काम आ सकती है वैसलीन, जानिए

वैसलीन का इस्तेमाल लंबे समय से घरों में किया जाता रहा है। चूंकि इसमें मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन को मॉइश्चराइज करने में किया जाता है। हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आप वैसलीन को अपनी स्किन के अलावा भी कई बेहतरीन तरीकों से कर सकती हैं। साथ ही घर की कई समस्याओं को सुलझा सकती हैं। वैसे तो वैसलीन कई तरीके से काम आती है और उन्हीं में से कुछ हम आपसे आज शेयर कर रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन का कवर हो गया है पुराना, तो ऐसे करें इसका इस्तेमाल

फ्रिज ड्राअर ल्यूब्रिकेंट

अगर आपके फ्रिज की ड्राअर अच्छी तरह नहीं खुल रहे हैं या फिर आपको उसे खोलने व बंद करते समय थोड़ी सी परेशानी होती है, तो ऐसे में आप वैसलीन की एक पतली सी लेयर को ड्राअर के बाहरी कोनों पर लगा सकती हैं। यह एक ल्यूब्रिकेंट की तरह काम करेगा, जिससे आपके लिए उसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा।


बनाएं एक स्क्रब

यूं तो वैसलीन आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करती हैं। हालांकि आप इसकी मदद से बेहतरीन स्क्रब भी बना सकती हैं। इसके लिए आप चीनी या सी सॉल्ट के साथ वैसलीन को मिक्स करके एक होममेड स्क्रब तैयार कर सकती हैं। आप हल्की नम त्वचा के उपर इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।


पालतू का रखें ख्याल

जिस तरह हमारी स्किन रूखी होकर क्रैक होने लगती है, ऐसा ही कुछ हमारे पालतू के साथ भी होता है। ऐसे में उसके पंजों के रूखेपन को दूर करने के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आप उसके नाखूनों व पंजों पर वैसलीन की एक थिन लेयर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: शेविंग क्रीम के इस्तेमाल के इन तरीकों को जानकर कहेंगे कि पहले क्यों नहीं बताया

फर्नीचर की करें केयर

लकड़ी के फर्नीचर पर नमी की कमी के कारण अक्सर कई मार्क्स और स्टेन्स नजर आते हैं। ऐसे में आप लकड़ी के फर्नीचर के दाग, रिंग्स या खरोंच आदि पर वैसलीन लगाकर 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन, आप अतिरिक्त जेली को वाइप आउट करें। आखिरी में उस एरिया को आप एक अच्छी पॉलिश दें। यह एकदम नए जैसा ही नजर आएगा।


कलर के दाग से करें बचाव

अगर आप अपने बालों को खुद ही कलर करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह संभव है कि आपकी हेयरलाइन पर कलर के दाग लग जाए। यह हेयर कलर के दाग जल्दी नहीं जाते, ऐसे में आप वैसलीन की मदद ले सकती हैं। बस आप अपने हेयरलाइन और उसके आसपास के एरिया में वैसलीन लगाएं। इसके बाद जब आप हेयर कलर लगाएंगे, तो इससे स्किन पर डाई का कलर नहीं लगेगा।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया