पुराने लूफा को किया जा सकता है कई तरह से इस्तेमाल

By मिताली जैन | Jul 15, 2020

लूफा एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर बाथरूम में किया जाता है। इसकी मदद से आपके लिए लिक्विड बॉडी वॉश को अप्लाई करना काफी आसान होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लूफा को इस्तेमाल करने का भी एक समय होता है। दरअसल, लूफा को तीन महीने से ज्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर इसके बाद भी आप इसे लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं तो इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप पुराने लूफा को किस−किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: टेनिस के पुराने रैकेट का करें कुछ ऐसा इस्तेमाल

करें क्लीनिंग

पुराने लूफा का एक सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है कि आप इसकी मदद से क्लीनिंग करें। पुराने लूफा की मदद से आप अपने घर की टाइल्स, बाथरूम व किचन सिंक आदि को आसानी से साफ कर सकते हैं। इस तरह आप पुराने लूफा को फेंकने की जगह उससे क्लीनिंग को आसान बना सकते हैं।


बनाएं स्टफ टॉय

आपको शायद पता ना हो, लेकिन पुराने लूफा की मदद से बच्चों के लिए एक स्टफ टॉय भी बना सकते हैं। हालांकि स्टफ टॉय बनाने के लिए आपको काफी सारे पुराने लूफा की जरूरत पड़ेगी।


रैपिंग में आएगा काम

जब किसी को तोहफा देना होता है तो उसे रैप करके अधिक अच्छा माना जाता है। वैसे तो मार्केट से आपको कई डिफरेंट कलर व डिजाइन में रैपिंग पेपर मिल जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास प्लेन पेपर है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप प्लेन पेपर से अपने तोहफे को रैप करें और फिर उसके बाद लूफा को पीस काटकर उसे रिबन की तरह रैप करें। यह देखने में आपके गिफ्ट को एक क्यूट लुक देगा।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ बेकिंग नहीं, इन कामों को आसान बनाता है माइक्रोवेव

नेल को दें ब्यूटीफुल लुक

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन पुराने लूफा की मदद से आप अपने नेल्स को भी एक बेहद डिफरेंट लुक दे सकती हैं। दरअसल, कुछ महिलाओं को नेल आर्ट डिजाइन तो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन वह उसे बनाना नहीं जानतीं। ऐसे में आप लूफा की मदद लें। इसके लिए आप नेल्स पर बेस कोट लगाएं। इसके बाद आप लूफा के एक छोटे पीस काटकर उसे नेल्स के ऊपर रखें और फिर नेलपेंट अप्लाई करें। इस तरह आपको नेल्स पर एक बेहद ब्यूटीफुल डिजाइन मिलेगा।


मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत और छह घायल

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप