जानिए, ऐसे घर बैठे महज 50 रुपये में बन सकता है आपका अपना पीवीसी आधार कार्ड

FacebookTwitterWhatsapp

By कमलेश पांडे | Mar 06, 2025

जानिए, ऐसे घर बैठे महज 50 रुपये में बन सकता है आपका अपना पीवीसी आधार कार्ड

आजकल पीवीसी आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जिसकी जरूरत हमें विभिन्न कामों में पड़ती रहती है। चाहे आपको सिम कार्ड लेना है, या बैंक खाता खुलवाना है या फिर केवाईसी करवानी है, इस कार्ड की जरूरत अवश्य पड़ती है। वहीं, लोन लेना है या फिर कुछ और काम करना है, आपकी व्यक्तिगत पहचान सुनिश्चित करने के लिए और पता के प्रमाण के लिए आपको आधार कार्ड चाहिए होता है। 


दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को ये कार्ड जारी किया जाता है, जिसमें कार्ड धारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी निहित होती हैं। ये बड़े काम की होती हैं। आजकल ये कार्ड आपके पास है तो फिर अन्य दस्तावेज की जरूरत कम ही पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए विभिन्न आकर्षक स्कीम्स में कीजिए निवेश, मिलेगी मोटी धनराशि!

लेकिन सवाल है कि क्या आपके पास पीवीसी आधार कार्ड है? यह एक ऐसा कार्ड है जो पानी से भींग जाने के बाद भी सुरक्षित रहता है। इसलिए अधिकतर लोग अपने आधार कार्ड को पीवीसी आधार कार्ड के रूप में रखना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं। ऐसे में अगर आपके पास पीवीसी आधार कार्ड नहीं है तो आप इसे कभी भी, कहीं भी बनवा सकते हैं। इसका तरीका अब बेहद आसान हो चुका है।


वैसे तो मौजूदा समय में काफी लोगों के पास पीवीसी आधार कार्ड है। ऐसे में यदि आपके पास नहीं है तो आप इस कार्ड को अपने मोबाइल से ही ऑर्डर कर सकते हैं। यानी आपको इस कार्ड को बनवाने के लिए कहीं और जाने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए हम यहां जानते हैं कि पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का तरीका क्या है? क्योंकि अब पीवीसी आधार कार्ड को आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते हैं। 


यदि आपने भी अब तक अपना पीवीसी आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप इसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। ततपश्चात आपको यहां पर लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आप क्लिक कीजिए।


यहां पर क्लिक करते ही आप देखेंगे कि आपको आधार नंबर भरने को कहा जाएगा। ऐसे में आपको यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है। उसके बाद आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है। अब आपको 'लॉगिन विद ओटीपी' पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबाइल नंबर (आधार से लिंक मोबाइल नंबर) पर एक ओटीपी आएगा।


लिहाजा, आपको यहां पर ओटीपी भरना है और फिर लॉगिन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको यहां पर कई विकल्प दिखेंगे। इसमें से आपको 'ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक करना है। ततपश्चात आपके सामने आपकी जानकारी आएगी, जिन्हें देखकर आपको 'Next' पर क्लिक करना है।


अब यहां पर आपको जानकारी दी जाती है कि पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपये पेमेंट करनी है। इसलिए आप यहां पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। फिर पेमेंट होने के बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा। फिर आपका पीवीसी आधार कार्ड डाक द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा। 


वैसे ऑफ़लाइन तरीके से भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए, आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर एक फ़ॉर्म भरना होगा और 50 रुपये का शुल्क देना होगा। बता दें कि पीवीसी आधार कार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसा होता है। यह पानी से न तो खराब होता है और न ही बिगड़ता है।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

संरक्षित वन्यजीव प्रजाति का मांस खाने का किया था खुलासा, अब कानूनी पचड़े में फंसी लापता लेडीज की अभिनेत्री Chhaya Kadam

भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खलबली, आधी रात को ISI चीफ असीम मलिक को सौंपी NSA की कमान

यह देखना दिल दहला देने वाला , Misha Agrawal की आत्महत्या की खबर से टूटी Taapsee Pannu

CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के कब आएंगे रिजल्ट, सामने आया ये लेटेस्ट अपडेट