मानसून में कुछ इस तरह रखें अपने बालों का ख्याल

By मिताली जैन | Aug 21, 2020

मानसून के मौसम में आपके बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दरअसल, जब बारिश का पानी बालों में जाता है, तो इससे स्कैल्प में खुजली, इचिनेस, रूखापन व अन्य परेशानी शुरू होती हैं। इतना ही नहीं, इस मौसम में बालों में फ्रिजीनेस अधिक होती है और बाल बेजान नजर आने लगते हैं। हालांकि इन समस्याओं से बचना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ छोटी−छोटी बातों का ध्यान रखना होता है। दरअसल, मानसून में बालों की सही तरह से देखरेख करना अधिक जरूरी हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मानसून में अपने बालों की सही तरह से केयर कर सकती हैं−

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से लेकर हेयर फॉल तक बालों की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है गुलाब जल

क्लीनिंग पर दें खास ध्यान

ब्यूटी व हेयर केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि इस मौसम में आपको अपने बालों व स्कैल्प को क्लीन रखना चाहिए। इसके लिए आप अपने हेयरटाइप के अनुसार एक अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें। शैम्पू के बाद एक पौष्टिक और हाइड्रेटिंग कंडीशनर के साथ अपने बालों को कंडीशन करना न भूलें।


करवाएं हेयर कट

हेयर एक्सपर्ट की मानें तो इस मौसम में एक हेयरकट बेहद जरूरी होता है। दरअसल, हेयरकट से ना सिर्फ आपको एक न्यू स्टाइल मिलता है, बल्कि आपको बालों में रूखेपन और स्पिल्ट एंड्स अर्थात् दोमुंहेपन से भी छुटकारा मिलता है। अगर आप हेयरकट नहीं भी करवाना चाहतीं तो भी बालों को टिम जरूर करवाएं।  


ऐसी हो हेयरस्टाइलिंग

हेयरस्टाइलिस्ट बताते हैं कि इस मौसम में बालों को बहुत अधिक खुला रखने से बचें। इससे बालों में फ्रिजीनेस बढ़ती है। आप ऐसे हेयर स्टाइल को अपने लुक का हिस्सा बनाएं, जिन्हें बनाना ना सिर्फ आसान हो, बल्कि वह आपके बालों को अधिक मैनेजेबल बनाएं। ऐसे में आप स्लीक पोनीटेल से लेकर एक बन बना सकती हैं। इसके अलावा क्रिएटिव ब्रेड भी बालों को खूबसूरत लुक देगा।

इसे भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से बढ़ाएं अपने बाल और दूर करें इससे संबंधित कई समस्या!

हेयरएसेसरीज रखें साथ

हेयर केयर एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप घर से बाहर निकल रही हैं तो यह जरूरी है कि आप किसी भी अनहैप्पी सिचुएशन से बचने के लिए अपने साथ कुछ हेयर एसेसरीज रखें। मसलन, आप छाते के अलावा हूड्स, स्कार्फ या कैप को अपने साथ रख सकती हैं। अगर बारिश शुरू हो जाती है तो इन चीजों की मदद से आप बारिश के पानी को अपने बालों व स्कैल्प में जाने से रोक सकती हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम

पुलिस मार्च पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड हो रही

Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से रखें अपनी त्वचा का रखें ध्यान, नहीं होगी स्किन ड्राई

PM Modi Nigeria Visit । नाइजीरिया के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने की बैठक, देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा