नेचुरल ब्यूटी को एन्हॉन्स करने के लिए लड़कियां अक्सर मेकअप करती हैं। लेकिन जिस तरह मेकअप करना जरूरी है, ठीक उसी तरह हेल्दी स्किन के लिए उसे रिमूव करना भी उतना ही आवश्यक है। इसके लिए मेकअप रिमूवर की जरूरत पड़ती है। यूं तो मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर मिलते हैं, लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल्स मिलाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीकों से मेकअप को रिमूव करना चाहती हैं तो आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में−
इसे भी पढ़ें: महिलाओं में गंजापन दूर करने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय
ऑयल क्लींजिंग
नारियल तेल और बादाम का तेल स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह तेल यूं तो कई तरह से काम आते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह अप्लाई कर सकती हैं। बस आप इसे कॉटन बॉल पर लें और फिर अपने फेस पर अप्लाई करें। यह मेकअप रिमूव करने के साथ−साथ आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगा।
एलोवेरा
एलोवेरा जेल की मदद से भी एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप एक कंटेनर में एलोवेरा जेल और रॉ शहद मिलाएं। एक कप क्लींजर में करीबन दो टेबलस्पून ऑयल मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि यह एक पेस्ट की तरह बन जाए। अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और इसे फ्रिज में रखें। मेकअप रिमूव करने के लिए आप थोड़ा सा पेस्ट निकालें और चेहरे पर इसकी मदद से एक−दो मिनट के लिए मसाज करें। आखिरी में ठंडे पानी से स्किन को साफ करें।
इसे भी पढ़ें: रात को बाल धोने से हो सकती है हेयर फॉल की समस्या
बेबी शैम्पू
बेबी शैम्पू की मदद से नेचुरल मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आप पहले एक क्लीन कंटनेर लेकर उसमें हाफ टेबलस्पून बेबी शैम्पू डालें। अब इसमें एक चौथाई टीस्पून ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब थोड़ा पानी डालकर बोतल को भरें और अच्छी तरह शेक करते हुए मिक्स करें। अब आप एक कॉटन बॉल को उसमें डिप करके उससे आई मेकअप व फेस मेकअप क्लीन करें।
एलोवेरा व ऑलिव ऑयल
अगर आप बेहतरीन होममेड मेकअप रिमूवर बनाने के साथ −साथ अपने क्लींजिंग रूटीन को भी बेहतर बनाना चाहती हैं तो एलोवेरा वाटर का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए पहले एक बोतल को एलोवेरा वाटर से भरें। इसके बाद एलोवेरा वाटर में दो−तिहाई कप एक्स्टा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह शेक करें। जब भी आपको फेस को क्लीन करना हो, एक कॉटन बॉल को इसमें डिप करें और फिर फेस पर अप्लाई करें।
मिताली जैन