हाथ−पैरों की खूबसरती निखारने के लिए घर पर ही करें मेनीक्योर पेडीक्योर

By मिताली जैन | Aug 10, 2019

किसी भी चीज को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी होता है कि उसकी अतिरिक्त केयर की जाए। फिर चाहे बात किसी चीज की हो या स्किन की। यही नियम आपके हाथ−पैरों पर भी लागू होता है। अगर आप चाहती हैं कि हाथ−पैर बेहद कोमल व खूबसूरत लगें तो इसके लिए आप मेनीक्योर पेडीक्योर करें। जरूरी नहीं है कि इसके लिए आप पहले पार्लर की अपाइंटमेंट लें और फिर वहां पर पैसे खर्च करके मेनीक्योर पेडीक्योर करवाएं। आप चाहें तो इसे घर पर भी कर सकती हैं और अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि घर पर कैसे करें मेनीक्योर पेडीक्योर−

इसे भी पढ़ें: छोटी आंखों को दिखाना है खूबसूरत, ऐसा हो आई मेकअप

मेनीक्योर करने का तरीका

मेनीक्योर करने से पहले आप सबसे पहले अपने नाखूनों को फाइल करके शेप दें। इसके बाद आप एक टब में गर्म पानी व शैंपू डालकर कुछ देर के लिए हाथों को उसमें भिगोएं। अब तौलिए की मदद से हाथों को पोंछें और हाथों को स्क्रब करें ताकि डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाए। इसके बाद आप हाथों को फिर से गर्म पानी की मदद से साफ करें। अब आप क्रीम, मॉइश्चराइजर या जैतून के तेल की मदद से हाथों की मसाज करें। आपका मेनीक्योर पूरा हो गया है। अगर आप हाथों को और भी अधिक सुंदर बनाना चाहती हैं तो अंत में अपनी मनपसंद नेलपेंट लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन के फाउंडेशन चुनना इतना भी मुश्किल नहीं, बस ध्यान रखें यह बातें

पेडीक्यारे करने का तरीका

पेडीक्योर शुरू करने से पहले पैरों के नाखूनों को क्लीन करके उन्हें फाइल करें। अगर नाखून बहुत बड़े हैं तो आप उन्हें काट भी सकती हैं। इसके बाद गर्म पानी में नमक या एसेंशियल ऑयल डालकर कुछ देर के लिए डुबोएं। इससे आपकी मसल्स तो रिलैक्स होंगी ही, साथ ही स्किन का एक्सफोलिएशन भी आसान हो जाएगा। इसके बाद बारी आती है स्किन को एक्सफोलिएट करने की। इससे डेड स्किन सेल्स तो बाहर निकलती है ही, साथ ही त्वचा की रंगत भी बेहतर होती है। इसके अतिरिक्त स्किन की सारी गंदगी दूर हो जाती है। चूंकि पैरों की त्वचा अपेक्षाकृत अधिक सख्त होती है, इसलिए एडि़यों को स्क्रब करते समय आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें। वहीं पैरों को ब्रश की मदद से स्क्रब किया जा सकता है। इसके बाद पैरों को एक बार फिर गुनगुने पानी की मदद से धोएं। अब आप किसी मॉइश्चराइजिंग क्रीम की मदद से पैरों की मसाज करें। 

 

इसके बाद आप पैरों के नाखूनों पर नेलपेंट लगा सकती हैं। इससे आपके पैर और भी अधिक खूबसूरत नजर आएंगे।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Narayan Kavach Benefits: नारायण कवच का पाठ करने से बढ़ता है सौभाग्य, जानिए किस दिन से करें शुरूआत

प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य व्यवहार के लिए स्मृतियों में रहेंगे मनमोहन: बिरला

मनमोहन का निधन बड़ी क्षति, उन्हें सेवा और विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा: मुर्मू

जयशंकर ने व्हाइट हाउस में एनएसए सुलिवन से मुलाकात की; क्षेत्रीय, वैश्विक विकास पर चर्चा की