स्व−व्यवसाय की इच्छा रखते हैं तो एलआईसी एजेंट बनकर कमाएं पैसे

By वरूण क्वात्रा | Mar 13, 2020

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अच्छी कमाई तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए नौ से पांच की जॉब करना संभव नहीं होता या फिर वह खुद का बॉस बनकर काम करना चाहते हैं। अगर आपकी भी ऐसी ही इच्छा है तो आप बतौर एलआईसी एजेंट बनकर अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं। एलआईसी एजेंट बनना काफी आसान है और इसके जरिए आप आकर्षक आमदनी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि एलआईसी एजेंट कैसे बनें और इसके लिए योग्यता क्या हो−


जरूरी योग्यता

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आपका कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है। एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट व पैन कार्ड फार्म के साथ जमा करें।

इसे भी पढ़ें: ऐसे करें बैंक एग्जाम की तैयारी, परीक्षा देने में होगी आसानी

प्रक्रिया

अगर आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आप अपने निकटतम एलआईसी शाखा कार्यालय में संपर्क करें और वहां डेवलपमेंट ऑफिसर से मिलें। वहां ब्रांच मैनेजर एक इंटरव्यू आयोजित करेंगे। अगर आप उसमें पास हो जाती हैं तो आपको प्रशिक्षण के लिये विभागीय या एजेंसी प्रशिक्षण केंद्र भेजा जायेगा।

 

प्रशिक्षण केन्द्र में आपको 25 घंटों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जीवन बीमा व्यवसाय के सभी पक्ष सम्मिलित होते हैं। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आपको पूर्व−लाइसेंÇसग परीक्षा में बैठना होगा, जो भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण अर्थात् आईआरडीएआई द्वारा संचालित की जाती है। परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद बीमा अभिकर्ता के रूप में कार्य करने के लिये आईआरडीएआइ द्वारा अपॉइटमेंट लेटर और आईडेंटिटी कार्ड प्रदान किया जायेगा। इसके बाद आप ब्रांच ऑफिस द्वारा एजेंट के रूप में नियुक्त किये जायेंगे और आप अपने विकास अधिकारी के अधीन टीम का हिस्सा होंगे। विकास अधिकारी आपको फ़ील्ड प्रशिक्षण और अन्य महत्वपूर्ण इनपुट उपलब्ध करायेंगे, जो आपके काम को आसान बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: घरेलू महिलाओं के लिए बेस्ट है यह पार्ट टाइम जॉब

स्किल्स

अगर आप लोगों से मिलना पसंद करते हैं और स्व−व्यवसाय की इच्छा रखते हैं तो आप एलआईसी एजेंट के रूप में अपना कॅरियर देख सकते हैं। इसके अलावा सेल्फ−मोटिवेशन, बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स, जैसे कई योग्यताएं भी आपके करियर को सफल बनाने में मदद करते हैं।

 

आमदनी

अगर एक एलआईसी एजेंट की बात की आमदनी हो तो वह कोई निश्चित नहीं होती। आप जितना बेहतर काम करेंगे, आपकी आमदनी भी उतनी ही अधिक होगी। इसके अलावा एलआईसी एजेंट को उनकी परफार्मेंस के अनुसार रिवार्ड्स भी मिलते हैं।

 

वरूण क्वात्रा

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा