परीक्षा के 2 दिन पहले डिलीवरी, घर से 250 किमी दूर जाकर दिया एग्जाम, जानें कैसे आदिवासी लड़की बनी पहली सिविल जज

By अभिनय आकाश | Feb 14, 2024

23 वर्षीय एक महिला तमिलनाडु में मलयाली जनजाति से पहली सिविल कोर्ट जज बन गई है। थिरुपाथुर जिले के येलागिरी हिल्स के रहने वाले वी श्रीपति ने टीएनपीएससी द्वारा आयोजित सिविल जज परीक्षा उत्तीर्ण की। तिरुवन्नामलाई में एक आरक्षित जंगल की सीमा से लगे थुविंजिकुप्पम में पैदा हुई श्रीपति, कलियाप्पन और मल्लिगा की सबसे बड़ी बेटी हैं। श्रीपति की उपलब्धि की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि मुझे एक वंचित पहाड़ी गांव की एक आदिवासी लड़की को इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करते हुए देखकर खुशी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: High Court की जमीन पर राजनीतिक दल का अतिक्रमण हटाने के लिए बैठक का निर्देश

न्यायाधीश के रूप में श्रीपति का चयन तमिल-शिक्षित व्यक्तियों के लिए नौकरी के अवसरों को प्राथमिकता देने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी मां और पति को उनके समर्थन के लिए बधाई। तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी श्रीपति के दृढ़ संकल्प की सराहना की। डीएमके मंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि सिस्टर श्रीपति को हमारी सरकार के अध्यादेश के माध्यम से न्यायशास्त्र न्यायाधीश के रूप में चुना गया है। बच्चे के जन्म के ठीक दो दिन बाद परीक्षा देने जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच भी उनकी दृढ़ता सराहनीय है।

इसे भी पढ़ें: Qatar-India: नया राजदूत, लीगल फॉर्म में बदलाव, 57 हजार करोड़ का नोटिस, गैस डील, मोदी-जयशंकर-डोभाल, कतर में ऐसे ही नहीं हो गया कमाल

जिस दिन श्रीपति का एग्जाम होना था। उसी दिन उनके बच्चे की डिलीवरी की तारीख थी। लेकिन उन्होंने परीक्षा के एक दिन पहले बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बावजूद श्रीपति अपने पति, रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से प्रसव के दो दिन बाद कार से 250 किमी दूर चेन्नई गई और सिविल जज परीक्षा दी। 


प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती