खड़े होकर पानी पीने की आदत है तो हो जाएं सावधान! सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

By प्रिया मिश्रा | Apr 05, 2022

सेहतमंद रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना बहुत जरुरी है। शरीर में पानी की कमी से कई तरह की दिक्क्तों का सामना करना पद सकता है। पानी न केवल हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करता है, बल्कि शारीरिक क्रियाओं को सही से चलने में मदद करता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, सेहतमंद रहने के लिए दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए। लेकिन कई बार पानी पीने की गलत आदत के कारण शरीर को नुकसान भी होता है। ज्यादातर लोगों को खड़े होकर पानी पीने की आदत होती है। अगर आपकी भी खड़े होकर पानी पीने की आदत है तो ज़रा सम्भल जाइए। खड़े होकर पानी पीने से सेहत के कई अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपको खड़े होकर पानी पीने के नुकसान बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: कमर दर्द से रहते हैं परेशान, अपनाएं यह आसान उपाय

किडनी को नुकसान 

अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे आपकी किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। खड़े होकर पानी पीने से पानी बिना फिल्टर हुए प्रेशर के साथ पेट में जाता है। जिसकी वजह से अशुद्धियाँ ब्लैडर में जमा होने का खतरा रहता है, जिससे किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।


फेफड़े से जुड़ी बीमारी

खड़े होकर पानी पीने से फेफड़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, खड़े होकर तेजी से पानी पीने से यह तेजी से अंदर जाता है, जिससे फूड पाइप और विंड पाइप में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। इससे आगे चलकर फेफड़े से जुड़ी बीमारी हो सकती है।


गठिया की समस्या 

खड़े होकर पानी पीने से घुटनों में दर्द हो सकता है। इसके अलावा आपको गठिया और जोड़ों में दिक्कतों की भी शिकायत हो सकती है। दरअसल, जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे हड्डियों के ऊपर प्रेशर पड़ता है, जिससे उनको नुकसान पहुँचता है। इससे आगे चलकर आपकी हड्डियाँ कमजोर हो सकती हैं और आपको गठिया की समस्या हो सकती है। इसलिए हमेशा बैठकर पानी पीने की सलाह दी जाती है। 


पाचन से जुड़ी बीमारियां

खड़े होकर पानी का सेवन करने से पाचन तंत्र से जुड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। जब भी हम खड़े होकर पानी का सेवन करते हैं तो इससे बहुत प्रेशर के साथ फ़ूड पाइप के जरिए पेट में पहुँचता है। इससे आपको पाचन से जुड़ी दिक्कतें हो सकतीं है और पेट में दर्द भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: ज़्यादा मात्रा में करते हैं पालक का सेवन तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

एसिड बाहर नहीं निकल पाता 

खड़े होकर पानी पीने से शरीर से एसिड बाहर नहीं निकल पाता है, जिससे शरीर में एसिड का स्तर बढ़ने लगता है। वहीं, अगर आप बैठकर पानी पीते हैं तो इससे यूरिन के जरिए एसिड धीरे-धीरे शरीर से बाहर निकल जाता है। यही वजह है कि डॉक्टर्स बैठकर पानी पीने की सलाह दे सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार