नियमित रूप से करें शवासन, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

By मिताली जैन | Mar 20, 2020

शवासन एक ऐसा आसन है, जिसे योगाभ्यास के अंत में किया जाता है। दरअसल, योगासन करते समय शरीर में थकान का अहसास हो सकता है। ऐसे में आखिरी में तन व मन को रिलैक्स करने के लिए शवासन किया जाता है। यह एक बेहद ही आसान आसन है। इस आसन को करते समय आपको एक शांत जगह पर लेटकर अपने शरीर को ढीला छोड़ना होता है। चूंकि इसमें किसी भी तरह के शारीरिक कसरत की जरूरत नहीं होती, इसलिए शवासन किसी भी उम्र का व्यक्ति बेहद आसानी से कर सकता है। जब आप इस आसन को करके उठते हैं तो आपके शरीर में एक गजब ऊर्जा का संचार होता है। तो चलिए आज हम आपको शवासन करने के कुछ बेहतरीन लाभों के बारे में बता रहे हैं−

 

इसे भी पढ़ें: नीम की पत्तियों से मिलते हैं इतने फायदे, जानकर दंग रह जाएंगे आप

दूर करें तनाव

शवासन के दौरान सिर्फ शरीर को ही आराम नहीं मिलता, बल्कि मन भी शांत होता है। जो लोग नियमित रूप से शवासन का अभ्यास करते हैं, उन्हें स्टेस को मैनेज करने में मदद मिलती है।


ऊर्जा का संचार

शवासन करने का दूसरा लाभ यह है कि यह शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। दरअसल, जब आपका तन−मन बहुत अधिक थका हुआ होता है तो किसी काम में मन नहीं लगता। लेकिन जब आप कुछ देर के लिए शवासन करते हैं तो सारी थकान बेहद आसानी से दूर हो जाती है, जिससे आपको अपना तन−मन फिर से ऊर्जावान महसूस होता है।


बढाएं एकाग्रता

शवासन के दौरान आंखें बंद करके मन को एकाग्र किया जाता है। यह कुछ ऐसे ही है, जैसा हम मेडिटेशन में करते हैं। शवासन के अभ्यास के समय भी व्यक्ति एक गहरी ध्यान की स्थिति में पहुंच जाता है। जिस तरह मेडिटेशन करने से याददाश्त व एकाग्रशक्ति बढ़ती है, ठीक उसी तरह शवासन करने से भी एकाग्रता, ध्यान व याददाश्त पहले से कहीं अधिक बेहतर होती है।

 

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाने के बाद शरीर में नहीं होगी कैल्शियम की कमी

दूर करें बीमारियां

शवासन सिर्फ आपके मन को ही रिलैक्स नहीं करता, बल्कि इसकी वजह से कई बीमारियों को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। जैसे अगर आपको इनसोमनिया की समस्या है और रात में ठीक से नींद नहीं आती तो आपको शवासन का अभ्यास करना चाहिए। नींद ना आने का एक कारण तनाव भी है और शवासन करने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आपको उच्च रक्तचाप की समस्या है तो भी यह आसन आपके लिए बेहद लाभकारी है।


मिताली जैन


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा