अगर आपके बाल भी पतले हैं तो भूलकर भी यह गलतियां न करें

By मिताली जैन | Apr 21, 2022

बाल किसी भी महिला के लुक्स का एक अहम् हिस्सा होते हैं और इसलिए लड़कियां जितना ख्याल अपनी स्किन का रखती हैं, उतना ही ध्यान वह अपने बालों पर भी देती हैं। हालांकि कभी−कभी बालों की केयर करने के चक्कर में वह अपने बालों को ही नुकसान पहुंचा देती हैं। खासतौर से अगर आपके बाल पतले हैं और आप अपने बालों की देख−रेख करने में गलती कर बैठती हैं तो इससे बालों को अधिक खामियाजा भुगतना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जो पतले बालों को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं−

इसे भी पढ़ें: टैनिंग से बचने के लिए कम पैसों में घर पर ही बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन, जानें बनाने का तरीका

गीले बालों को बांधना

हेयर केयर एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आपके बाल गीले हैं तो ऐसे में उन्हें बांधना या पोनीटेल बनाने की भूल ना करें। यह आपके बालों को खासतौर से पतले बालों को काफी डैमेज कर सकता है। जब गीले बालों को बांधा जाता है तो इससे हेयर फॉल की समस्या शुरू हो सकती है।


बहुत अधिक स्टाइलिंग करना

हो सकता है कि आप अपने बालों को एक बार डिफरेंट लुक देने के लिए हेयर स्टाइलिंग व हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हों। लेकिन अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो ऐसे में बहुत अधिक हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से आपके हेयर डैमेज होते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बालों में इस तरह लगाएं पुदीने का तेल, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

कंडीशनर का इस्तेमाल ना करना

हेयर वॉश करना हेयर केयर रूटीन का सबसे बेसिक स्टेप है, लेकिन अगर आप कंडीशनर को स्किप करती हैं तो इससे आपके बाल रूखे व बेजान नजर आते हैं। आपकी स्किन की तरह ही बालों को भी नमी की जरूरत होती है और अगर आप इस स्टेप को नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपके पतले बाल और भी ज्यादा फलैट नजर आएंगे।


बालों को ओवरवॉश करना

हेयर केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि यह एक छोटी सी गलती है, लेकिन इससे आपके पतले बालों को काफी नुकसान होता है। कई बार लड़कियां अपनी बालों की केयर करने व गंदगी व चिपचिपेन से बचने के लिए उसे हर दिन वॉश करती हैं। हालांकि ऐसा करने से बाल और भी ज्यादा पतले व रूखे बन जाते हैं। जिससे वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इस स्थिति में बालों में आप डाई शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह बालों से अतिरिक्त चिपचिपेपन को दूर करेगा।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा