घरेलू महिलाओं के लिए बेस्ट है यह पार्ट टाइम जॉब

By वरूण क्वात्रा | Feb 28, 2020

आज के समय में अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं, लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो फुल टाइम घर−परिवार की जिम्मेदारी उठाना पसंद करती हैं। ऐसे में जॉब करने की जगह पूरा दिन घर को ही देती हैं। लेकिन घर पर रहकर भी अगर आप आर्थिक जिम्मेदारी में अपना सहयोग देना चाहती हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई पार्ट टाइम जॉब या काम हैं, जिसे महिलाएं घर से रहकर भी कर सकती हैं और अच्छी खासी आमदनी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे कही कुछ काम के बारे में−

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए बारहवीं के बाद इन क्षेत्रों में हैं अपार संभावनाएं

ट्यूटर 

अगर आपके पास दिन का समय खाली होता है तो आप उस समय अपने आस−पड़ोस के बच्चों को पढ़ा सकती हैं। वर्तमान समय में, बच्चों की पढ़ाई इतनी टफ होती जा रही है कि पैरेंट्स बच्चों के लिए ट्यूटर रखना पसंद करते हैं। अगर आप बच्चों को अच्छी तरह हैंडल करके उन्हें पढ़ा सकती हैं तो बतौर ट्यूटर काम कर सकती हैं।

 

बेबी सिटर

चूंकि अधिकतर घरों में महिलाएं वर्किंग हैं और इसलिए उन्हें अपने छोटे बच्चों को संभालने के लिए बेबी सिटर की जरूरत होती है। यूं तो आजकल कई क्रच पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन उनकी फीस बहुत अधिक होती है और समय भी सुनिश्चित होता है। लेकिन अगर आप घर में बच्चों के लिए किफायती दाम पर अच्छी सुविधाएं व माहौल रखती हैं तो यकीनन पैरेंट्स बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी आपको सौंपेंगे। अगर आपको छोटे बच्चों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है तो आप बतौर बेबी सिटर काम शुरू कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

कॉल सेंटर एजेंट

आज के समय कॉल सेंटर एजेंट बनने के लिए आपको नौ से पांच की जॉब करने की आवश्यकता नहीं है। टेवल से लेकर हॉस्पिटैलिटीज से जुड़ी कई कंपनियां अब घरेलू महिलाओं को भी यह काम मुहैया करा रही है। अगर आपको अपना अधिकतर समय फोन पर गुजारने और कस्टमर्स की मदद करने से कोई परहेज नहीं है तो आप घर से बतौर कॉल सेंटर एजेंट बनकर काम कर सकती हैं।


लेखक

फ्रीलांस राइटर भी एक ऐसी जॉब है, जिसे घर से ही किया जा सकता है। अगर आपकी लेखनी में दम है तो आप अपने लिखे लेखों, कविताओं, कहानियों व स्क्रिप्ट आदि को अखबार से लेकर मैगजीन, ऑनलाइन वेबसाइट आदि को भेज सकती हैं। एक बार अगर आपका लिखा गया लेख उन लोगों को पसंद आता है तो आपको घर बैठे ही काफी अच्छा काम मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: परीक्षा के दौरान एग्जाम स्ट्रेस को कुछ इस तरह करें दूर

हॉबी को कॅरियर

अगर आपके लिए बाहर जाकर जॉब करना संभव नहीं है तो आप अपनी हॉबी को ही घर से अपना करियर बना सकती हैं। मसलन, अगर आपको पेंटिंग पसंद है तो आप घर से ही पेंटिंग बना सकती हैं और फिर एक्जीबिशन लगा सकती हैं। इस तरह आप मेहंदी आर्टिस्ट बनकर या फिर मेकअप आर्टिस्ट बनकर भी घर से आसानी से काम कर सकती हैं।

 

ऑनलाइन जॉब

अगर आप घर बैठकर अच्छी आमदनी करना चाहती हैं तो ऑनलाइन जॉब सबसे बेहतर ऑप्शन है। जैसे आप वीडियो बनाकर यूट्यूब के जरिए आमदनी करें या फिर ऑनलाइन ट्यूटर, लैंग्वेज टीचर, योगा टीचर आदि बनकर काम कर सकती हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन सर्वे से लेकर ट्रांसक्रिप्शनिस्ट व ब्लॉगर आदि बनकर कमाई कर सकती हैं।

 

वरूण क्वात्रा

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा