ब्लीच करने के लिए पार्लर क्यों जाना, घर पर ही इन चीजों की मदद से पाएं ब्राइटन स्किन

By मिताली जैन | Apr 03, 2021

चेहरे में निखार लाने के लिए हम तरह−तरह के उपाय अपनाते हैं। आमतौर पर स्किन में इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए ब्लीच करवाना सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली ब्लीच में कई तरह के केमिकल्स होते हैं और उन केमिकल्स के कारण स्किन में जलन व रिएक्शन होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में आप अपनी किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से ही स्किन को ब्लीच कर सकते हैं और स्किन को नेचुरली ब्राइटन कर सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का करें इस्तेमाल, मिलेगा बेहद फायदा

दही

स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि दही आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह ना सिर्फ आपके स्किन कॉम्पलेक्शन में सुधार करता है, बल्कि इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप दही को सीधे ही अपनी स्किन पर अप्लाई करें और 10−15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके अलावा आप बेसन और दही को मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं और फिर आप उससे हल्का स्क्रब करें।


बेसन

बेसन सबसे अच्छे प्राकृतिक उत्पादों में से एक है जिसका उपयोग आप अपने चेहरे की त्वचा की चमक को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। बस आप पानी और बेसन को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में ठंडे पानी से स्किन को क्लीन कर दें। 


नींबू

नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉडक्ट माना जाता है, जिसकी मदद से आपके चेहरे पर गजब का निखार आ सकता है। बस आप नींबू को निचोड़ लें और एक कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो नींबू में गुलाब जल मिलाकर उसे भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इसे स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें दही व ओट्स भी मिक्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन को बनाना है हेल्दी और ग्लोइंग तो इन बातों का रखें ध्यान

एलोवेरा

एलोवेरा हाइपर−पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है, जो आपके चेहरे के नेचुरल कलर को वापिस लाने में मदद करते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद कूलिंग एजेंट आपकी त्वचा को आराम देते हैं और मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करके स्किन को ब्राइटन करते हैं। कई घंटों तक बाहर रहने के बाद भी गर्मियों के दौरान यह एक बेहतरीन स्किन रिलैक्सर है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?