घर पर ही आसान तरीकों से बनाएं मेकअप रिमूवर

By मिताली जैन | Dec 13, 2019

मेकअप करना तो हर लड़की को भाता है। जिस तरह आप मेकअप करती हैं, ठीक उसी तरह उसे रिमूव करना भी उतना ही जरूरी है। अक्सर मेकअप को रिमूव करने के लिए हम मार्केट में मिलने वाले मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स अक्सर आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूवर बना सकती हैं और उसे इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको घर पर मेकअप रिमूवर बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: चाहिए इंस्टेंट ग्लो तो अप्लाई करें यह होममेड मास्क

ऑलिव ऑयल

अगर आप स्किन रूखी है तो आप ऑलिव ऑयल की मदद से एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर बना सकती हैं। इसके लिए आप आधा कप एक्सटा वर्जिन ऑलिव ऑयल लेकर उसमें एक बोतल एलोवेरा वाटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को कॉटन पैड पर लें और उससे स्किन को साफ करें।

 

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर साबित हो सकता है। बस आप थोड़ा सा नारियल का तेल लें। अगर वह सॉलिड हो तो उसे मेल्ट करने के लिए आप उसे अपने हाथों पर रब भी कर सकती हैं। अब आप इसे अपने फेस, आईलिड या लैशेज पर अप्लाई करें। अब आप एक गीले वाइप की मदद से अतिरिक्त ऑयल व मेकअप को आसानी से क्लीन कर सकती हैं। अंत में आप पानी की मदद से स्किन को साफ करें। आप चाहें तो ऑयल लगाने के बाद स्किन को सर्कुलर मोशन में हल्का सा मसाज भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन का रखना है ख्याल, तो सर्दियों में भी लगाएं सनस्क्रीन

जोजोबा व गुलाब जल

आपकी चाहे कैसी भी स्किन हो, आप इस होममेड मेकअप रिमूवर को बनाकर अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। यह होममेड मेकअप रिमूव आपके चेहरे से मेकअप हटाने के साथ−साथ स्किन को मॉइश्चराइज, नरिश और सूदिंग इफेक्ट भी देता है। इसके लिए पहले आप किसी बोतल में गुलाब जल भरें। अब इसमें हाफ कप जोजोबा ऑयल डालें और बोतल को अच्छी तरह शेक करें। अब आप एक कॉटन पैड में यह मिश्रण लें और मेकअप को रिमूव करें। अगर आप स्किन को अतिरिक्त नरिशमेंट देना चाहती हैं तो आप इसमें विटामिन ई ऑयल और बादाम का तेल भी मिला सकती हैं।

 

सेब का सिरका

सेब का सिरका भी आपके लिए एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक बड़े चम्मच सेब का सिरका लेकर इसमें तीन बड़े चम्मच पानी मिलाएं। अब आप इससे अपनी स्किन साफ करें। कुछ देर बाद स्किन को पानी की मदद से क्लीन करें और अंत में स्किन पर मॉइश्चराजइर अप्लाई करें।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार