कॉफी की मदद से बनाएं यह बेहतरीन होममेड शैंपू

By मिताली जैन | Apr 19, 2019

सुबह के समय एक कप गर्मागर्म कॉफी मिल जाए तो पूरा दिन ही बन जाता है। वैसे तो कॉफी को लोग बतौर पेय पदार्थ करते हैं, लेकिन इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी कम नहीं है। हर किचन में आसानी से मिलने वाली कॉफी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कॉफी में मौजूद कैफीन ब्रेन सेल्स के कार्य को बेहतरीन बनाते हैं। इसके अतिरिक्त इससे ब्लड वेसल्स का सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इसलिए अगर आप सिल्की, शाइनी, मजबूत व लंबे बालों की चाहत रखते हैं तो कॉफी की मदद से शैंपू बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इसे भी पढ़ें: मुंहासों की समस्या को दूर करता है लौंग का तेल, जानिए कैसे

बेसिक कॉफी शैंपू

इसे बनाने के लिए किसी माइल्ड शैंपू या रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले शैंपू में करीबन आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स करें। अब बालों को गीला करके इस बेसिक कॉफी शैंपू को बालों में लगाकर दो−तीन मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में बालों को वॉश करें।

 

कॉफी विद बेकिंग सोडा शैंपू

गर्मी के दिनों में चूंकि हर दिन बालों को वॉश करने की आवश्यकता महसूस होती है, तो ऐसे में आप कॉफी और बेकिंग सोडा की मदद से शैंपू बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों की गंदगी साफ करने के साथ−साथ उन्हें स्मूद, सॉफट व हेल्दी बनाते हें। इसके लिए किसी बाउल में एक माइल्ड शैंपू लेकर उसमें दो टेबलस्पून कॉफी पाउडर व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में बालों को पानी की मदद से धोएं। 

इसे भी पढ़ें: थ्रेडिंग करवाने के बाद भूल से भी न करें यह गलती

डाई शैंपू

आजकल डाई शैंपू का चलन काफी बढ़ गया है। आप चाहें तो कॉफी की मदद से डाई शैंपू भी बना सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक टेबलस्पून कॉफी पाउडर डालें। लेकिन ध्यान रखें कि वह एकदम महीन हो। अब इसमें दो टेबलस्पून अरारोट पाउडर मिक्स करें। अब फाउंडेशन ब्रश की मदद से इसे अपनी स्कैल्प व हेयरलाइन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में बालों को कॉम्ब करें। 

इसे भी पढ़ें: होंठों की देखरेख के लिए घर पर ही इस तरह बनाएं लिप स्क्रब

कॉफी हेयर स्प्रे

अक्सर लोग बालों की देख−रेख करने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे हेयर सीरम का प्रयोग करते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसकी जगह घर पर बने हुए होममेड कॉफी हेयर स्प्रे का प्रयोग भी कर सकती हैं। इसके लिए एक कप में दो टेबलस्पून ब्लैक कॉफी पाउडर डालें और साथ में गर्म पानी डालकर ब्लैक कॉफी तैयार करें। जब यह हल्का ठंडा हो जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें। आप जब भी हेयर वॉश करें, उसके बाद बालों की जड़ों से लेकर स्कैल्प में इससे स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें। करीबन दस मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें और फिर एक बार पानी से बालों को वॉश करें।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल