आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से करें दक्षिण दर्शन यात्रा

By मिताली जैन | Oct 15, 2022

भारत में रहने वाला हर व्यक्ति एक बार दक्षिण भारत के दर्शन अवश्य करना चाहता है। यहां पर आप सिर्फ अपनी आध्यात्मिक क्षुधा को ही शांत नहीं कर सकते हैं, बल्कि यहां पर आप बीच से लेकर फोर्ट तक काफी कुछ देख सकते हैं। अगर आपके पास समय है और आप दक्षिण भारत की एक सुखद यात्रा का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं, जिसे आईआरसीटीसी ने श्री रामेश्वरम-मल्लिकार्जुन दक्षिण भारत यात्रा नाम दिया है। 12 रातों और 13 दिन के इस पैकेज के जरिए आप हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्या कुमारी, तंजावुर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम और श्रीशैलम जगहों को देख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-


श्री रामेश्वरम - मल्लिकार्जुन दक्षिण भारत यात्रा में इन जगहों के करेंगे दर्शन


श्री रामेश्वरम- मल्लिकार्जुन दक्षिण भारत यात्रा में आपको दक्षिण भारत के कई शहरों में कई बेहतरीन जगहों को देखने का मौका मिलेगा। जिसमें यह स्थान शामिल हैं-

इसे भी पढ़ें: गोवा घूमने का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आईआरसीटीसी के इन पैकेज का उठाएं लाभ

हैदराबादः गोलकुंडा किला, स्टैच्यू ऑफ इक्विलेटी, चारमीनार, चौमाला महल, बिड़ला मंदिर।

रामेश्वरमः रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी।

मदुरैः मीनाक्षी मंदिर

कन्या कुमारीः कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल।

तंजावुरः बृहदेश्वर मंदिर (यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल)

कांचीपुरमः विष्णु कांची, शिव कांची और कामाक्षी अम्मन मंदिर

महाबलीपुरमः अर्जुन की तपस्या, पंच रथ, महाबलीपुरम समुद्र तट और शोर मंदिर।

श्रीशैलमः मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर


टूर पैकेज की डिटेल 

टूर का नामः श्री रामेश्वरम - मल्लिकार्जुन दक्षिण भारत यात्रा

लगने वाला समय- 12 रातें/13 दिन

टूर की डेट-8 दिसंबर 2022

इस टूर का ट्रेवल मोड ट्रेन है और इसकी शुरूआत दिल्ली सफदरजंग से होगी। इसके बाद हैदराबाद - रामेश्वरम - मदुरै - कन्याकुमारी - तंजावुर - महाबलीपुरम - कांचीपुरम - श्रीसेलम - दिल्ली पर यात्रा का समापन होगा। 


टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में आपको कई सुविधाएं मिलेंगी। मसलन-

- टूर में ट्रेन 3एसी क्लॉस की टिकट मिलेगी।

- होटलों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी-

- ऑनबोर्ड ट्रेन में भोजन मिलेगा, लेकिन यह केवल शाकाहारी होगा।

- ऑफबोर्ड मील्स की सुविधा भी इस पैकेज में शामिल है।

- गैर-एसी बस द्वारा सभी दर्शनीय स्थलों को देखने की सुविधा।

- यात्रियों के लिए ट्रेवल इश्योरेंस। 

- पूरे दौरे के दौरान टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं और ट्रेन में सुरक्षा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार

दिल्ली के शाहदरा में घर में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो बच्चों को बचाया गया

Prabhasakshi NewsRoom: Pannun की हत्या की साजिश मामले में US ने लिया Ex-RAW Official Vikash Yadav का नाम