ऑफिस में चाहिए एनर्जी, बैग में रखें यह स्नैक्स

By मिताली जैन | Jul 04, 2019

काम के दौरान अक्सर लोगों को थकान का अहसास होता है। यह अत्यधिक काम का तनाव तो होता है ही, साथ ही इसके लिए आपका खानपान भी जिम्मेदार होता है। कई बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस में बिना सोचे−समझे ही पेट भरने के लिए जल्दी−जल्दी में कुछ भी खा लेते हैं। इससे आपको पूरा दिन थकान, सुस्ती महसूस होती है, जिससे आपकी कार्यक्षमता और वर्क परफार्मेंस पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। आपके साथ यह समस्या न हो, इसके लिए आप अपने बैग्स में कुछ हेल्दी स्नैक्स रखें। इससे आप लंच से पहले या शाम के समय खाएं। यकीन मानिए, इससे आप स्वयं को पूरा दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे−

इसे भी पढ़ें: छाती में दर्द को न लें हल्के में, जानें कारण और उपाय

ड्राय फ्रूट्स

हर व्यक्ति को अपने पास हमेशा कुछ नट्स या सूखे मेवे अवश्य रखने चाहिए। यह मेवा तीनों मैक्रोन्यूटि्रएंट्स का अच्छा बैलेंस है। जब भी हल्की भूख लगे, इसका सेवन करें। इनमें हेल्दी फैट, प्रोटीन, कार्ब्स और फाइबर मिलते हैं, जो आपका पेट भरा रखने के साथ−साथ एनर्जी भी देते हैं। 

 

भुने चने

भुना चना एक ऐसा स्नैक है, जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कई तरह के विटामिन्स और खनिज पाए जाते हैं। भुने चने न सिर्फ वजन घटाने में मददगार है, बल्कि यह आपको काम करने की ऊर्जा भी प्रदान करता है। इसलिए आप इन्हें ऑफिस बेहद आसानी से ले जा सकते हैं।

 

सेब और पीनट बटर

अगर आपको ऑफिस में भूख लगे और आप कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो सेब की स्लाइस को पीनट बटर के साथ खाएं। पीनट बटर में प्रोटीन और हेल्दी फैट होता है, जबकि सेब में फाइबर और पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास कराते हैं।

इसे भी पढ़ें: मॉनसून में बीमारियों से बचने के लिए ज़रूर खाएं ये फूड्स

पॉपकॉर्न 

पॉपकॉर्न एक बेहद हेल्दी स्नैक्स है, जिसमें फाइबर अधिक और कैलोरी काफी कम पाई जाती है। ऑफिस में बतौर स्नैक्स इसका सेवन करना अच्छा विचार हो सकता है। वैसे यह सिर्फ आपको ऊर्जा ही प्रदान नहीं करता, बल्कि इसमें पॉलीफेनोल नामक एंटीऑक्सिडेंट भी पाया जाता है, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें: फर्स्ट टाइम योगा करने जा रही हैं तो जान लें ये बातें

एनर्जी बॉल्स

एनर्जी बॉल्स आमतौर पर ओट्स, नट्स बटर, स्वीटनर, ड्राय फ्रूट्स और नारियल की मदद से बनाए जाते हैं। इन एनर्जी बॉल्स में फाइबर, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, कई प्रकार के विटामिन व खनिज पाए जाते हैं। वैसे तो आपको मार्केट में भी एनर्जी बार आदि आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आप कोशिश करें कि आप इन एनर्जी बॉल्स को घर पर ही तैयार करें और अपने साथ ऑफिस में लेकर जाएं।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल