हेयर ग्रोथ के लिए शहनाज हुसैन के बताए यह नुस्खे आजमाएं और देखें कमाल

By मिताली जैन | Aug 05, 2021

आज के समय में अधिकतर महिलाएं अपने बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान रहती हैं। वह लंबे बालों की चाहत तो रखती हैं और उस चाहत को पूरा करने के लिए तरह−तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स भी अप्लाई करती हैं, लेकिन उससे उन्हें कम ही लाभ होता है। हो सकता है कि आप भी तरह−तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स अप्लाई करके थक गई हों। तो अब आप शहनाज हुसैन के दिए गए इन टिप्स को अपनाएं−

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो लंबे समय तक टिकी रहेगी नेल पॉलिश

बनाएं खास तेल

 

 

शहनाज हुसैन बताती हैं कि हेयर ग्रोथ के लिए आप एक खास तेल बना सकती हैं। इसके लिए आप नारियल तेल लें और कुछ ताजा करी पत्ता लें। अब आप नारियल तेल में करीपत्ता डालकर उबाल लें। इसके बाद गैस बंद करें और इसे ठंडा करें। अब इसे छानकर अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में बालों को वॉश करें। आप सप्ताह में दो बार बालों में इस तेल का इस्तेमाल करें।


अंडे का लें सहारा 

 

 

अंडा बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है। इसमें मौजूद प्रोटीन ना केवल बालों की जड़ों को मजबूती देकर हेयर फॉल को कम करता है, बल्कि यह हेयर ग्रोथ में भी मददगार है। अंडे का मास्क बनाने एक अंडा तोड़कर उसमें दो चम्मच तिल का तेल डालें और अच्छी तरह फेटें। इसके बाद आप इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और दस मिनट के लिए हॉट टॉवल को रैप करें। उसके बाद बालों को वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें: खुल गया राज, ऐसे रखती हैं आलिया भट्ट अपनी स्किन का ख्याल

करी पत्ता व दही

 

 

करी पत्ता ना केवल आपके बालों की चमक को बनाए रखता है, बल्कि बालों को कई लाभ पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप करीपत्ते का पेस्ट बनाकर उसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे अपने बालों में अप्लाई करें। यह मास्क आपके बालों की ग्रोथ के साथ हेयर टेक्सचर को भी बेहतर बनाने में मदद करता है।


प्याज है चमत्कारी

 

 

प्याज बालों पर किसी जादू की तरह काम करता है। दरअसल, इसमें सल्फर पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। इसलिए आप प्याज का रस निकालकर उसे बालों पर अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में आपको अपने बालों में काफी फर्क नजर आएगा।


नारियल का दूध आएगा काम

 

 

नारियल के दूध की मदद से भी बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाया जा सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप नारियल के दूध को रात को अपने बालों में लगा लें और रातभर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह अपने बालों को वॉश करें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

आशा है कि किसानों से किए वादों को पूरा करेगी सरकार: खरगे

हवाई पट्टी की ‘रिकार्पेटिंग’ एक महीने में नहीं हुई तो अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा: गडकरी

सुबह-सुबह खाली पेट इन दो चीजों के खाने से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे, जानें कैसे सेवन करें

Ishan Kishan और ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया तूफान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठोका शतक