अनानास का खट्टा−मीठा स्वाद किसी के भी मुंह में पानी ले आता है। वैसे तो इसे स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी कम नहीं है। अनानास को आप बतौर फेस पैक अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं और स्किन की कई छोटी−बड़ी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अनानास की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक के बारे में−
एंटी एजिंग पैक
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक जवां−जवां दिखे तो आप इस फेस पैक को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। दरअसल, अनानास स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करता है। अगर आप इसे नारियल के दूध के साथ अप्लाई करती हैं तो यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है और अर्ली एजिंग के साइन्स को कम करता है। इस पैक को बनाने के लिए अनानास की स्लाइस लेकर उसमें दो बड़े चम्मच नारियल का दूध डालें और ब्लेंडर की मदद से एक फाइन पेस्ट बनाएं। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में फेस को क्लीन करें। आप सप्ताह में दो बार इस पैक को अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर ही दालचीनी की मदद से बनाएं यह बेहतरीन फेस पैक
चेहरे पर लाए निखार
अनानास न सिर्फ डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है, बल्कि इससे आपको एक क्लीन और ग्लोइंग स्किन मिलती है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच अनानास का पल्प और दो चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से स्किन को साफ करें। आप सप्ताह में दो बार इस पैक को अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कर्ली हेयर वालीं लगती हैं कमाल, पर बाल संवारने में होती है ये परेशानी
मुंहासों से छुटकारा
आपको शायद पता न हो लेकिन अनानास मुंहासों से भी छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके लिए आप अनानास का पल्प लेकर उसमें एक टीस्पून ग्रीन टी और शहद डालकर मिक्स करें। अब अपने चेहरे को पानी की मदद से क्लीन करें और इस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। अब अपनी उंगलियों की मदद से बेहद हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आपके चेहरे के डेड स्किन सेल्स बाहर आ जाएंगे। अब आप हल्के गुनगुने पानी की मदद से स्किन को साफ करें।
मिताली जैन