दिल्ली में कुत्तों पर चाकू से हमला: पेटा ने सुराग देने वाले को 50,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

पशु अधिकार संगठन पेटा इंडिया ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो आवारा कुत्तों को चाकू से गोदने की घटना में शामिल संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये तक का ईनाम देने की घोषणा की है।

‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते कबीर नगर में दो दिन के अंतराल पर किये गये इन हमलों में एक कुत्ते की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि पांच दिसंबर की रात को चाकू से हमले में घायल कुत्ते का इलाज किया जा रहा है, जबकि छह दिसंबर की रात को जिस कुत्ते पर हमला हुआ, उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अपराधियों का अब भी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान में सहायता करने वाले को संगठन की ओर से 50,000 रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा। पेटा इंडिया द्वारा जारी बयान के अनुसार बृहस्पतिवार को वेलकम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी